25.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निबंध प्रतियोगिता में अव्वल व उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र हुए सम्मानित

सीमावर्ती सुस्ता गांव पालिका द्वारा आयोजित गांव पालिका स्तरीय माध्यमिक तथा प्राथमिक विद्यालय स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में राष्ट्रीय माध्यमिक विद्यालय ने प्रथम पुरस्कार जीत कर खिताब अपने नाम कर लिया.

वाल्मीकिनगर. सीमावर्ती सुस्ता गांव पालिका द्वारा आयोजित गांव पालिका स्तरीय माध्यमिक तथा प्राथमिक विद्यालय स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में राष्ट्रीय माध्यमिक विद्यालय ने प्रथम पुरस्कार जीत कर खिताब अपने नाम कर लिया. सुस्ता गांव पालिका के अध्यक्ष टेक नारायण उपाध्याय ने बताया कि गांव पालिका के अंतर्गत सभी माध्यमिक विद्यालय स्तरीय आयोजित निबंध प्रतियोगिता में राष्ट्रीय माध्यमिक विद्यालय छिवनी की छात्रा मुस्कान अर्याल ने जहां प्रथम पुरस्कार जीतने में सफल रही. वहीं प्रतियोगिता का दूसरा पुरस्कार महेंद्र माध्यमिक विद्यालय कुड़िया का पीयूष कुशवाहा तथा तीसरा पुरस्कार न्यू लिटिल बुद्ध विद्यालय फेचूहा की छात्रा जया भंडारी ने हासिल किया. इसी तरह प्राथमिक विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता में भी राष्ट्रीय माध्यमिक विद्यालय छिवनी के छात्र सुमन राम ने प्रथम पुरस्कार जीता. वहीं लिटिल बुद्ध विद्यालय फेचूहा का छात्र कुशल भंडारी ने दूसरा पुरस्कार तथा क्यानल सेंटर विद्यालय की छात्रा अंशिका डुमरे ने तीसरा स्थान हासिल किया. सभी विजेता विद्यार्थियों को गांव पालिका स्तर से पुरस्कृत कर हौसला बढ़ाया गया. सुस्ता गांव पालिका के अध्यक्ष ने बताया कि गांव पालिका द्वारा सर्वप्रथम शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए विद्यार्थियों को आगे बढ़ने का हौसला दिया जा रहा है. परीक्षा में अव्वल तथा उत्कृष्ट नतीजा लाने वाले छात्रों को पुरस्कृत कर उनका हौसला बढ़ाया जाता है. इसके साथ ही अतिरिक्त क्रियाकलाप मार्फत विद्यार्थियों को क्षमता वृद्धि करने के लिए गांव पालिका स्तर से हर संभव प्रयास किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel