बगहा. नगर के बगहा-एक गांधीनगर स्थित संत जेवियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गुरुवार को आवधिक परीक्षण परीक्षा के दौरान कक्षा 6 की छात्रा फलक कुमारी अचानक पेट में तेज दर्द होने के बाद बेहोश हो गयी. परीक्षा हॉल में अन्य छात्राओं ने शोर मचाया तो वहां मौजूद निरीक्षक तुरंत मौके पर पहुंचे और छात्रा को अचेत अवस्था में देखकर स्कूल प्रिंसिपल को सूचना दी. प्रिंसिपल ने तत्काल छात्रा के परिजनों को जानकारी देते हुए विद्यालय की सहायक शिक्षिका किरण और अन्य शिक्षकों की मदद से फलक को अनुमंडलीय अस्पताल बगहा पहुंचाया. वहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. संजय गुप्ता ने उसे प्राथमिक उपचार दिया. जिसके बाद छात्रा की स्थिति में सुधार देखा गया. शिक्षिका के अनुसार फलक को पहले भी पेट दर्द की शिकायत हो चुकी है. वहीं परिजनों का कहना है कि कुछ समय पहले उसके हृदय से संबंधित समस्या का इलाज भी कराया गया था. जिसके बाद वह दोबारा नियमित रूप से पढ़ाई कर रही थी. डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद छात्रा को विस्तृत जांच कराने की सलाह दी है. ताकि समस्या का सही कारण पता चल सके. छात्रा की पहचान नगर के पटखौली मोहल्ला निवासी मैजरुद्दीन की 12 वर्षीय पुत्री फलक कुमारी के रूप में हुई है. स्कूल प्रशासन और शिक्षकों की तत्परता से समय पर उपचार मिलने के कारण बच्ची की हालत अब सामान्य बताई जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

