20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पड़ोसी देश नेपाल में जारी विरोध प्रदर्शन व हिंसा भारत-नेपाल सीमा पर कड़ी चौकसी

पड़ोसी देश नेपाल में सोशल मीडिया पर सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने से हो रहे लगातार विरोध प्रदर्शन व हिंसा को देखते हुए वाल्मीकि नगर के भारत-नेपाल सीमा पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है.

वाल्मीकि नगर. पड़ोसी देश नेपाल में सोशल मीडिया पर सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने से हो रहे लगातार विरोध प्रदर्शन व हिंसा को देखते हुए वाल्मीकि नगर के भारत-नेपाल सीमा पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है.बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज बगहा एसएसबी के कमांडेंट तपेश्वर रावत ने मंगलवार की शाम वाल्मीकि नगर बॉर्डर समेत नेपाल से लगने वाली भारतीय सीमा क्षेत्र का निरीक्षण किया.एसपी ने वाल्मीकि नगर थाने के सभी पुलिस पदाधिकारी को नेपाल की स्थिति को देखते हुए बॉर्डर पर कड़ी निगरानी करने का आदेश दिया.उन्होंने बताया कि सीमा की सुरक्षा के साथ-साथ नागरिकों की सुरक्षा सर्वप्रथम है. एसपी ने नेपाल से सटे भारतीय सीमा क्षेत्रों में सीमा पर तैनात एसएसबी से तालमेल बनाकर चौकसी बरतने सहित सुरक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर थानाध्यक्ष को निर्देश दिया. पर्यटकों के आने-जाने वालों पर भी सख्त मनाही

कमांडेंट ने बताया कि पर्यटकों के आने-जाने वालों पर भी सख्त मनाही है. तथा स्थानीय नागरिकों को विशेष परिस्थितियों में ही आवश्यक जांच-पड़ताल के बाद ही आवागमन की अनुमति देने का निर्देश दिया जा रहा है.सीमा पर आने जाने वालों की गहन जांच पड़ताल की जा रही है.वही पड़ोसी देश नेपाल में नेपाली सेना शांति बहाली के लिए सड़क पर उतर चुकी है

बेला टाडी व नवनिर्मित पंचायत भवन को पूरी तरह क्षतिग्रस्त

आंदोलनकारी ने बेला टाडी नवनिर्मित पंचायत भवन को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है. सुस्ता गांव पालिका अध्यक्ष एक नारायण उपाध्याय के महलवारी स्थित आवास पर सरकारी और निजी वाहन को आग लगाते हुए तोड़फोड़ किया गया है. वहीं प्रतापपुर गांव पालिका के पूर्व वन एवं वातावरण मंत्री देवकरण कलवार के घर में आगजनी की गई है. इसके अलावा कटहरवा परसौनी निवासी पूर्व मंत्री एवं सांसद हृदयेश त्रिपाठी के घर और मिनी चीनी फैक्ट्री में आग लगाते हुए आंदोलन कारियों ने तोड़ फोड़ किया है.

आवाजाही नहीं करने व संदिग्ध व्यक्ति पर तुरंत पुलिस एवं एसएसबी को सूचित करें

इस दौरान वाल्मीकि नगर थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमार ने सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को नेपाल के हालात को देख हुए सजगता बरतने को कहा.साथ ही आवाजाही नहीं करने को कहा. कोई भी संदिग्ध व्यक्ति अगर सीमा पर दिखें,तो तुरंत पुलिस एवं एसएसबी को सूचित करें. आपातकालीन स्थिति में अगर कोई बीमार व्यक्ति हो या नेपाल में भारतीय क्षेत्र के लोग फंसे हुए हो, भारतीय क्षेत्र में नेपाल के लोग फंसे हुए हो उस स्थिति में व्यक्ति अपना आईडी प्रूफ दिखाने के बाद आने जाने का अनुमति मिल सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel