बेतिया. बरवत सेना से जीएमसीएच होते हुए पथरीघाट तक फोरलेन सड़क के निर्माण में नये अवरोध पैदा करने के मामले को जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए तत्काल प्रभाव से रास्ते में नाला निर्माण या अन्य संरचनाओं के निर्माण पर रोक लगा दी है. जिलाधिकारी श्री कुमार ने इसे सरकारी राशि का अपव्यय बताते हुए इसपर तत्काल रोक लगाने का निर्देश निगम आयुक्त एवं अन्य विभागीय अधिकारियों को दिया. विदित हो कि बरवत सेना से पथरी घाट तक फोरलेन का निर्माण आंरभ कर दिया गया है. इस पथ की घोषणा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने प्रगति यात्रा के दौरान की थी. जबकि इसके पूर्व नगर निगम की अनुशंसा पर बुडको द्वारा इस सड़क के पथांश में बड़ा नाला का निर्माण कराया जा रहा था. सड़क की निविदा प्रक्रिया के दौरान हीं तत्कालीन कार्यपालक अभियंता के पत्र के आलोक में बुडको को पथांश में करीब 2.5किलोमीटर नाला निर्माण पर रोक का आदेश जारी कर दिया गया था, लेकिन एक बार फिर बुडको द्वारा सर्किट हाउस से जिलाधिकारी आवास की ओर से जानेवाली पथांश में नाला का निर्माण आरंभ कर दिया गया. इसके साथ हीं सर्किट हाउस के गेट के पास नगर निगम की ओर से आई लव यू बेतिया का साइनेज लगाकर सड़क के चौड़ीकरण में अवरोध पैदा कर दिया गया है. इसे जिलाधिकारी श्री कुमार ने गंभीरता से लेते हुए निगम आयुक्त को तत्काल प्रभाव से सरंचना निर्माण एवं पथांश में बिना चिन्हित किये गये नाला निर्माण पर रोक लगा दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

