14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अतिक्रमण हटाने गयी टीम पर पत्थरबाजी के बाद भी प्रशासन ने बरती सख्ती, ध्वस्त हुए दर्जनभर अतिक्रमण

बारीटोला में निर्माणाधीन ओवरब्रिज के रास्ते में बाधा बने अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कदम उठाया.

बेतिया. शहर के हरिवाटिका चौक से सरिसवा जाने वाली मुख्य सड़क पर गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बारीटोला में निर्माणाधीन ओवरब्रिज के रास्ते में बाधा बने अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कदम उठाया. लंबे समय से सड़क के दोनों किनारों पर फैले कच्चे और पक्के अतिक्रमण को हटाने के लिए बुलडोजर कार्रवाई शुरू की गई. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को शांतिपूर्ण ढंग से अंजाम देने के लिए प्रशासन पहले से पूरी तरह तैयार था. दंडाधिकारी की निगरानी में पुलिस पदाधिकारी, भारी संख्या में महिला व पुरुष जवानों की तैनाती की गई थी. इसके बावजूद कार्रवाई शुरू होते ही करीब 100 से 150 महिला-पुरुषों ने विरोध शुरू कर दिया. देखते ही देखते हालात तनावपूर्ण हो गए और अतिक्रमण हटाने वाली टीम पर पत्थरबाजी शुरू हो गई. हालांकि प्रशासन ने संयम के साथ सख्ती दिखाई. पुलिस बल की सक्रियता और अधिकारियों के निर्देश के बाद विरोध कर रहे लोग पीछे हटने को मजबूर हो गए. इसके बाद बुलडोजर ने एक-एक कर सड़क किनारे बने अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया. दंडाधिकारी के रूप में तैनात कल्याण पदाधिकारी अभिषेक कुमार और नगर निगम के कर संग्राहक नूर आलम ने बताया कि बारीटोला के समीप सड़क के दोनों ओर कुल 12 अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. वहीं सदर एसडीएम विकास कुमार ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सभी अतिक्रमणकारियों को चिन्हित किया जा चुका है और उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन ने यह भी संकेत दिया कि विकास कार्यों में बाधा डालने वालों से आगे भी सख्ती से निबटा जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel