बेतिया. एस-टेट अर्थात बिहार स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट का आयोजन राज्य भर में निर्धारित 14 परीक्षा केंद्रों पर करवाया गया था. इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए प्रोविजनल आंसर की एवं रिस्पॉन्स शीट जारी कर दी गई है.अभ्यर्थी उत्तर कुंजी ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. प्रश्न उत्तरों के मिलान के दौरान अगर अभ्यर्थी इसमें दिए किसी उत्तर से संतुष्ट नहीं हैं तो वे इस पर अपनी आपत्ति (ऑब्जेक्शन) दर्ज कर सकते हैं.आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि 27 नवंबर 2025 निर्धारित है. आपत्ति दर्ज करने के लिए अभ्यर्थियों को 50 रूपए प्रति प्रश्न के हिसाब से भुगतान करना होगा.उम्मीदवारों द्वारा दर्ज की गई आपत्तियों के निराकरण के बाद बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से नतीजों की घोषणा की जाएगी. जारी अनुमान के अनुसार रिजल्ट के आगामी दिसंबर माह में घोषित कर दिए जाने की पूरी संभावना है. ———- परीक्षा में कोटिवार क्वालिफाइंग मार्क्स की भी जानकारी कर दी गई है सार्वजनिक बिहार एसटीईटी एग्जाम में सफल होने के लिए कैटेगरी के अनुसार अलग अलग मार्क्स पास प्रतिशत निर्धारित किया गया है. बीएसईबी की ओर से सामान्य वर्ग के लिए 50 फीसदी, पिछड़ा वर्ग के लिए 45.5 फीसदी, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 42.5 प्रतिशत एवं एससी, एसटी, दिव्यांग, महिला उम्मीदवारों के लिए क्वालिफाइंग मार्क्स 40 फीसदी ही निर्धारित किया गया है.परीक्षा का रिजल्ट अगले माह हो सकता है जारी उम्मीदवारों द्वारा दर्ज की गई आपत्तियों के निराकरण के बाद बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से नतीजों की घोषणा की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

