गौनाहा. एसएसबी के 44 वीं बटालियन ने भतुजला जंगल से नेपाली गांजा का बहुत बड़ा खेप बरामद किया है. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया है कि रविवार को संध्या गश्ती के दौरान भतुंजला के टीम ने भतुजला जंगल के पिलर संख्या 433 के पास से एक सौ एक किलो नेपाली गांजा बरामद किया है. आगे उन्होंने बताया है कि एसएसबी जवानों ने बताया है कि कुछ गांजा तस्करों की टीम गांजा का खेप लेकर जंगल से गुजर रहे थे, तब तक सामने आते हुए एसएसबी के जवानों पर जैसे ही नजर पड़ी 433 नंबर पिलर के पास गांजा का बंडल फेंककर वे जंगल के रास्ते भाग निकले. वहीं एसएसबी ने बरामद गांजा को सहोदरा थाना को सौंपा है. इस मामले में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

