21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महावीर बजरंगबली झंडा मेला के अवसर पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन

अनंत चतुर्दशी महावीर बजरंगबली झंडा मेला के शुभ अवसर पर बगहा 2 प्रखंड के अंतर्गत महुअवा-कटहरवा पंचायत के सखुअनवा, गोड़ार, मलकौली, पिपरा व धुमवाटांड़ संयुक्त समिति द्वारा खेल प्रतियोगिता आयोजन किया गया.

हरनाटांड़. अनंत चतुर्दशी महावीर बजरंगबली झंडा मेला के शुभ अवसर पर बगहा 2 प्रखंड के अंतर्गत महुअवा-कटहरवा पंचायत के सखुअनवा, गोड़ार, मलकौली, पिपरा व धुमवाटांड़ संयुक्त समिति द्वारा खेल प्रतियोगिता आयोजन किया गया. जिसमें कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी विनोद कुमार तथा संचालन गुड्डू कुमार ने किया. मेला का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ. पी. कुमार, विशिष्ट अतिथि रूप में चंपापुर-गोनौली पंचायत की मुखिया प्रियंका देवी, अति विशिष्ट के रूप में महुवआ-कटहरवा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि ज्योति नारायण खतईत, वाल्मीकिनगर थाना के एसआई मनोज कुमार, विनय कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. इस दौरान सभी अतिथियों को फुलमाला, अंग वस्त्र व गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया. वही मुखिया तथा मुखिया प्रतिनिधि ने संयुक्त रूप से कहा कि अनंत चतुर्दशी को मेला यह परंपरागत बहुत पुराना है. यहां पांच गांव के बच्चे, बच्चियां, महिला व पुरुष मेला देखने के लिए आते हैं और रंग-बिरंगे खिलौने खरीदारी करते है. खेल प्रतियोगिता से बच्चों का मानसिक विकास बढ़ता है. वही खेल में विजेता रहे छात्रों को कलम, डायरी, बुक एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. मौके पर समाजसेवी विनोद कुमार, गुमास्ता तारकेश्वर प्रसाद, ईश्वर महतो, सुखदेव महतो, कविराज महतो, धर्मदेव प्रसाद, प्रकाश प्रसाद, नरेंद्र कुमार, हेमराज प्रसाद, नरेश काजी, धर्मेंद्र प्रसाद, धर्मराज प्रसाद आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel