if(!is_mobile()){ print('headerdesktop'); }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रारंभिक और प्लस टू स्कूलों में 15 मई कमजोर विद्यार्थियों की चलेंगी स्पेशल क्लास

प्रारंभिक और प्लस टू स्कूलों में 15 मई कमजोर विद्यार्थियों की स्पेशल क्लास चलेंगी.

बेतिया. जिलाभर के प्रारंभिक स्कूलों के लिए 15 अप्रैल से 15 मई तक घोषित गर्मी की छुट्टी में भी ””””””””मिशन दक्ष”””””””” की विशेष पढ़ाई होगी. इसके तहत चिन्हित कमजोर विद्यार्थियों की भाषा गणित और अंग्रेजी पढ़ाई जाएगी.प्रत्येक स्कूल में प्रति दिन सुबह के आठ से 10 बजे तक स्पेशल क्लास में पढ़ाई में संबंधित विषयों के शिक्षक शिक्षिकाओं के लिए अपने विद्यार्थियों को पढ़ना अनिवार्य होगा. इन विशेष कक्षाओं में आने वाले विद्यार्थियों को प्रतिदिन 10 बजे गर्म और स्वादिष्ट मध्याह्न भोजन प्रति दिन परोसे जाने का आदेश विभाग ने जारी किया है. इतना ही नहीं अपने हाई/प्लस टू स्कूल में 9 वीं और 11 वीं की वार्षिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण या अनुपस्थित छात्र छात्राओं के लिए विशेष वर्ग संचालित किए जायेंगे. इसको लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव और प्राथमिक शिक्षा निदेशक मिथिलेश मिश्र ने अलग अलग आदेश जारी किए हैं. जिसके माध्यम से डीईओ और डीपीओ को उपरोक्त विशेष पढ़ाई के लिए निर्देशित किया गया है. जिसमें उन्होंने कहा कि विभिन्न वर्ग की संपन्न वार्षिक परीक्षा में गैर उपस्थित या अनुत्तीर्ण छात्र छात्राओं के लिए 15 अप्रैल से 15 मई तक में विशेष वर्ग संचालित किए जायेंगे.इस दौरान विद्यालयों में ग्रीष्म अवकाश रहेगा.ऐसे में पूर्व निर्धारित समय 10 से 12 के बजे तक के बजाय सुबह 8 से 10 बजे तक का कक्षाएं चलाई जाएगी.हाई स्कूलों के सभी शिक्षक सुबह 8 बजे से कक्षा लेने के बाद ही जाएंगे.वही इस दौरान विद्यालय में आईसीटी लैब में कक्षाएं भी चलेगी. जबकि विद्यालय में हाउस कीपिंग के साथ-साथ अन्य साफ सफाई का काम भी चलेगा. इस दौरान विद्यालय में आधारभूत संरचना से संबंधित काम भी चलता रहेगा.मिशन दक्ष या माध्यमिक शिक्षा के विशेष वर्गों के संचालित होने का नियमित निरीक्षण करना और कराना सुनिश्चित करने का निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी रजनी कांत प्रवीण के लिए निदेशक द्वय ने जारी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें