बेतिया. श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना के तत्वावधान में जिला नियोजनालय, पश्चिम चम्पारण, बेतिया द्वारा नियोजन-सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन कार्यक्रम अंतर्गत कमजोर वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, आर्थिक रूप से कमजोर पिछड़े वर्ग दिव्यांगजन एवं ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी जो सरकारी नौकरी से संबंधित प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले को सरकार द्वारा स्टडी किट उपलब्ध कराया जायेगा. जिला नियोजन पदाधिकारी की ओर से बताया गया है कि स्टडी किट के लिए नियोजनालय में न्यूनतम छह माह पूर्व से निबंधित होना चाहिए. बिहार के निवासी एवं वार्षिक पारिवारिक आय अधिकतम तीन लाख होना चाहिए. अभ्यर्थी सरकारी सेवा संबंधी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन का साक्ष्य प्रस्तुत करेंगे. उम्र सीमा संबंधित प्रतियोगिता परीक्षा के मापदंड के अनुरूप होगा. अभ्यर्थियों को इस कार्यालय द्वारा संचालित स्टडी कीट एवं टूल किट योजना में से केवल एक योजना का लाभ दिया जाएगा. साथ ही पूर्व में स्टडी कीट/टूल किट प्राप्त कर चुके अभ्यर्थी इस योजना के पात्र नहीं होंगे. “स्टडी किट”””” के लिए योग्य अभ्यर्थी 15 दिसंबर तक जिला नियोजनालय, पश्चिम चम्पारण, बेतिया में आवेदन कर सकते हैं. समय के बाद प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा. अभ्यर्थियों का चयन तीन सदस्यीय समिति द्वारा किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

