बगहा. पुलिस जिला बगहा अंतर्गत अपराध नियंत्रण के साथ क्षेत्र में अमन चैन एवं विधि व्यवस्था के साथ शांति व्यवस्था कायम रहे. जिसको लेकर एसपी सुशांत कुमार सरोज के द्वारा लगातार मॉनिटरिंग किया जा रहा है साथ ही थानाध्यक्ष ,पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मियों को सख्त निर्देशित किया गया है कि वे अपने पुलिसिंग कार्य पूरी निष्ठा एवं कर्तव्य के साथ निर्वहन करें एवं थाना क्षेत्र में आम जनता से मित्रवत संबंध स्थापित करते हुए क्षेत्र में विधि व्यवस्था के साथ शांति व्यवस्था कायम रखने में सहयोग करने की अपील करें.इसी क्रम में शुक्रवार की देर शाम से एसपी ने लौकरिया थाना का औचक निरीक्षण किया.इस दौरान उन्होंने सर्वप्रथम थाना व परिसर की साफ सफाई का जायजा लिया.इसके पश्चात थाना में विभिन्न कांड अभिलेखों का जायजा ली और लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन करने का सख्त निर्देश दिया. वहीं कांड संचिकाओं की साफ सफाई के साथ संधारण करने का भी निर्देशित किया,कांड व वारंट में फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी,कुर्की जब्ती का निर्देश दिया. ताकि कोई भी कांड लंबित नहीं रहें. जिसको लेकर थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह समेत पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इसके साथ ही एसपी ने थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टेट हाइवे सड़क से लेकर रामपुर से हरनाटांड़ मुख्य सड़क पर अपराध नियंत्रण को लेकर विधि व्यवस्था में तैनात अलग-अलग पुलिस गस्ती टीम का जायजा लिया.और ड्यूटी में तैनात पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मियों से पूछताछ करते हुए आवश्यक जानकारी ली .साथ ही संध्या एवं रात्रि गस्ती में पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मियों की ड्यूटी चार्ट का भी जायजा लिया.वहीं उन्होंने ड्यूटी में तैनात पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि थाना क्षेत्र सीमा में आने जाने वाले प्रत्येक वाहन चालक एवं अन्य व्यक्तियों पर पैनी नजर बनाए रखें.इस दौरान संदिग्ध वाहन एवं कोई भी व्यक्ति दिखे तो उसे त्वरित जांच कर संतुष्ट होने के पश्चात ही उसे जाने की अनुमति दें.ताकि क्षेत्र में विधि व्यवस्था के साथ अमन चैन कायम रखा जा सके.साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव करीब है और बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. ऐसे में शराब व शराब तस्करों पर भी पैनी नजर बनाए रखें. ताकि थाना क्षेत्र में शराब एवं शराब कारोबारी पर पूर्णता अंकुश लगाया जा सके. मौके पर लौकरिया थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह समेत पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

