13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसपी ने पुलिस पदाधिकारी व थानाध्यक्षों के साथ की मासिक अपराध गोष्ठी

एसपी सुशांत कुमार सरोज ने पुलिस पदाधिकारी व थानाध्यक्षों के साथ की मासिक अपराध गोष्ठी.

बगहा. एसपी सुशांत कुमार सरोज ने पुलिस पदाधिकारी व थानाध्यक्षों के साथ की मासिक अपराध गोष्ठी. इस दौरान उन्होंने पिछले जुलाई माह में गोष्ठी के दौरान थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारियों के मिले टास्क व निर्देश पर थानावार समीक्षा किया और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. थाना क्षेत्रों में स्वच्छ वातावरण के साथ शांति व्यवस्था बनी रहें. जिसको लेकर पुलिसिंग व्यवस्था दुरुस्त रखते हुए क्षेत्र में विधि व्यवस्था के साथ शांति व्यवस्था कायम रखने का भी निर्देश दिया. वहीं एसपी ने बताया कि पुलिस जिला में अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जुलाई माह में सघन अभियान चलाया गया. जिसमें पुलिस कार्रवाई में कुल 295 अभियुक्त पकड़े गए, जिनमें 125 एसआर और 170 एनएसआर शामिल हैं.इस दौरान हत्या, हत्या के प्रयास, एनडीपीएस और पोक्सो जैसे गंभीर मामलों समेत 23 मामलों का निष्पादन हुआ .अदालत से सजा पाने वालों में हत्या के 8, दहेज हत्या के 2, बलात्कार के 1, एनडीपीएस के 1, पोक्सो के 1 और अन्य मामलों के 9 दोषी शामिल हैं.विशेष अभियान में पुलिस ने नकदी, भूमि, वाहन, बैंक खाते और अन्य संपत्तियों की कुर्की-जब्ती भी शामिल है.वहीं पुलिस ने 644 पासपोर्ट सत्यापन, 2145 चरित्र प्रमाणपत्र जारी और 213 जन शिकायतों का निष्पादन हुआ.गुंडा प्रवृत्ति में 76 नाम दर्ज, डोजियर पंजी में 12 प्रविष्टियां, सीसीए(3) के तहत 12 कार्रवाई, धारा 107 में 215 और धारा 135 बीएएमएस में 2145 निरोधात्मक कार्रवाई ,वारंट निष्पादन में 615 बीबीडब्ल्यू, 925 एलबीडब्ल्यू, 36 बेतामिला, 6 स्थायी वारंट, 84 समन, 113 इश्तेहार और 68 कुर्की , शराब मामलों में 77 गिरफ्तारी, 995 लीटर बरामदगी, 16 वाहन जब्त और 1733 लीटर शराब नष्ट, अवैध बालू लदे 7 ट्रैक्टर, 2 मोबाइल, 3 अपहृत्ता, 2 बंदूक और 85 जिंदा गोलियां भी बरामद किया है. एसपी ने बैठक के दौरान पुलिसिंग व्यवस्था के साथ साथ कांडों का समय से निष्पादन में उत्कृष्ट कार्य के लिए 6 पुलिस पदाधिकारी समेत 12 पुलिसकर्मी सम्मानित हुए, जबकि लापरवाही पर 1 पर कार्रवाई की गई.एसपी ने बताया कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारियों में बगहा पुलिस अनुमंडल से प्रथम पुरस्कार चौतरवा थाना अध्यक्ष राहुल कुमार सिंह , द्वितीय बगहा थानाध्यक्ष अनिल कुमार, तृतीय पटखौली थानाध्यक्ष हृदयानंद सिंह व रामनगर पुलिस अनुमंडल से रामनगर थानाध्यक्ष दीपक कुमार द्वितीय लौकरिया थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह व तृतीय बथुवरिया थानाध्यक्ष कामेश कुमार को पुरस्कृत किया गया है. उन्होंने बताया कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel