8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसपी ने किया बगहा में चुनावी तैयारियों का औचक निरीक्षण

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बगहा पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने रविवार की देर शाम व्यापक औचक निरीक्षण किया.

बगहा. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बगहा पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने रविवार की देर शाम व्यापक औचक निरीक्षण किया. उन्होंने बगहा व बेतिया एन एच 727 मुख्य पथ में स्थित छात्रौल चेक पोस्ट, धनहा व रतवल गौतम बुद्ध सेतु पथ में नदी थाना चेक पोस्ट, धनहा थाना, चौतरवा थाना सहित सीएफ (CF) जवानों के आवासन स्थल,राजकीय डिग्री कॉलेज बड़गांव, बगहा -एक का निरीक्षण किया. वहीं निरीक्षण के दौरान एसडीपीओ बगहा कुमार देवेंद्र, अंचल पुलिस निरीक्षक बगहा संजय कुमार पाठक, अंचल पुलिस निरीक्षक धनहा सह थानाध्यक्ष अमित कुमार, थानाध्यक्ष बगहा शैलेश कुमार, तथा चौतरवा थानाध्यक्ष राहुल कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.पुलिस अधीक्षक सरोज ने सभी पदाधिकारियों को विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 11 नवम्बर को होने वाले मतदान को निष्पक्ष, स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सभी चेक पोस्टों और संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखी जाए तथा विधि-व्यवस्था संधारण में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए .एसपी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि चुनावी प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी जाए, गश्त बढ़ाई जाए और बाहरी असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए. ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel