योगापट्टी. थाना क्षेत्र के बलुआ ब्रह्मपुरा गांव निवासी शंभू ठाकुर के पुत्र बबलु ठाकुर (28) की पीट पीट कर हत्या मामले में परिजनों ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ आवेदन दिया है. जिसमें पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन शुरू कर दी है. शुक्रवार को एसपी डॉ. शौर्य सुमन घटना स्थल पर पहुंचे और घटना के संदर्भ में पूछताछ की. उन्होंने बताया कि हत्या मामले की पटाक्षेप के लिए पुलिस पदाधिकारियों को सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच करने का निर्देश दिया गया है. हत्या के रहस्य के उद्भेदन के लिए तकनीकी सेल की मदद से मामले की छानबीन की जा रही है. जानकारी के अनुसार बबलु अपने घर से नवलपुर थाना क्षेत्र के पिपरिया काटा पुल के पास किस्ती 5600 रुपये जमा करने गया था. वही पर अपना हेयर कटिंग कराकर वह अपने घर लौटने वाला था, लेकिन, वह घर नहीं लौटा. सड़क किनारे गन्ना के खेत में शव मिलने की सूचना पर घटना स्थल पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. वहीं इसकी सूचना परिवार वालों को मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे और शव का शिनाख्त किया. इस घटना को लेकर परिवारजनों में कोहराम मचा हुआ है. बताया जाता हैं कि मृतक के शरीर पर कई जगह जख्म के निशान मिले हैं. पुलिस व परिजनों को आशंका है कि उसकी हत्या पीट-पीटकर कर दी गयी है. इधर मृतक के छोटे भाई पप्पू कुमार ने बताया कि बबलु तीन भाई में सबसे बड़ा था. उसकी दो शादी हुई थी. पहली पत्नी से एक बच्ची रागनी कुमारी है. पहली पत्नी की मौत सात वर्ष पहले हुई थी. उसके बाद दूसरी शादी रामनगर के कठ सकिरी गांव की प्रीति देवी से वर्ष 2019 में हुई थी. जिनसे दो पुत्र राजकुमार, आर्या कुमार व एक पुत्री रंजू कुमारी है. वह शादी विवाह में लेबर का काम करता था और अन्य दिनों में फूस की झोपड़ी बनाने का काम कर परिवार का भरण-पोषण करता था. पुलिस इस हत्याकांड के उदभेदन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

