18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अवैध बालू खनन को लेकर एसपी व एएसपी ने घाटों का किया निरीक्षण

पुलिस जिला बगहा अंतर्गत अवैध बालू खनन पर पूर्णतया अंकुश लगे इसको लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है.

बगहा. पुलिस जिला बगहा अंतर्गत अवैध बालू खनन पर पूर्णतया अंकुश लगे इसको लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है. बावजूद बालू माफिया तरह-तरह की नई तरकीब निकाल चोरी छिपे अवैध बालू खनन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. पुलिस थाना क्षेत्रों में नित्य मॉनिटरिंग करते हुए पैनी नजर बनाए रखी हुई है. ताकि अवैध बालू खनन पर पूर्णतया अंकुश लगाया जा सके. उक्त बातें एसपी बगहा सुशांत कुमार सरोज ने मंगलवार की देर शाम गोबर्धना थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध बालू खनन घाटों पर निरीक्षण के दौरान कही. वही मौके पर उपस्थित एएसपी रामनगर दिव्यांजलि जायसवाल व पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि थाना में दैनिक ड्यूटी करते हुए कांडों का समय से निष्पादन करे. साथ ही रोस्टर ड्यूटी के अनुसार दीवा, संध्या व रात्रि गश्ती करते हुए क्षेत्र में विधि व्यवस्था के बीच स्वच्छ वातावरण बनाए रखने का निर्देश दिया. एसपी ने पुलिस पब्लिक मैत्री संबंध स्थापित करते हुए असामाजिक तत्व एवं आपराधिक घटनाओं पर पूर्णतया अंकुश लगाने पर बल दिया. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि थाना क्षेत्रों में किसी भी परिस्थिति में प्रतिबंधित घाटों से अवैध बालू खनन नहीं हो इसको लेकर अलर्ट मोड में रहते हुए क्षेत्र में पैनी नजर बनाए रखने का निर्देश दिया. मौके पर पुलिस निरीक्षक अभय कुमार, गोबर्धना थानाध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता, रामनगर थानाध्यक्ष ललन कुमार समेत पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel