मझौलिया. थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को पारस पकड़ी चौक के समीप से एक अंतर्राष्ट्रीय चरस तस्कर को 12.200 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि पुलिस टीम नियमित वाहन जांच कर रही थी, तभी एक व्यक्ति काले रंग का बैग लेकर आता दिखा. पुलिस वाहन देखते ही वह भागने का प्रयास करने लगा. संदेह के आधार पर उसे पकड़कर उसकी तलाशी ली गई. तलाशी में बैग से पीले रंग के 23 पैकेट बरामद किए गए, जिनमें भारी मात्रा में चरस भरी हुई थी. पूछताछ में गिरफ्तार तस्कर ने अपनी पहचान नेपाल के जिला परसा, थाना पोखरिया के भिस्वा वार्ड नंबर-5 निवासी जटाशंकर साह का पुत्र जयप्रकाश साह (39 वर्ष) के रूप में बताई. उसने स्वीकार किया कि वह अपने ससुराल सरिस्वा बाजार आया था और नेपाल से मादक पदार्थ लेकर बेतिया की ओर जा रहा था. बरामद चरस का बाज़ार मूल्य करीब एक करोड़ 40 लाख रुपये आंका गया है. मामले में थाना कांड संख्या 840/25 दर्ज कर तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस दल में थानाध्यक्ष अवनीश कुमार सहित तकनीकी शाखा टीम एवं अन्य अधिकारी शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

