वाल्मीकिनगर. इन दिनों वाल्मीकि नगर से सटे रिहायशी इलाकों में पड़ रही भीषण गर्मी और रुक- रुक कर हो रही बारिश के कारण वन्य जीव जंतु वन क्षेत्र से भटक कर लगातार चहलकदमी करते नजर आ रहे हैं. इसी क्रम में वाल्मीकि नगर विधायक धीरेन्द्र प्रताप उर्फ रिंकू सिंह के आवास के किचन में रविवार की सुबह वन क्षेत्र से भटक कर एक विषैला प्रजाति का सालाजार पिट वाइपर सांप जा पहुँचा.सांप को देखते ही इसकी सूचना वन विभाग को दी गई.मौके पर पहुंची वन कर्मियों की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सांप सालाजार पिट वाइपर को पकड़ कर वीटीआर के जटाशंकर के टी एक के जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया. वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के रेंजर अमित कुमार ने बताया कि वन क्षेत्र से रिहायशी क्षेत्र सटे हुए हैं.जिसके कारण कभी-कभार वन्य जीव रास्ता भटककर रिहायशी क्षेत्र में चले आते हैं. ग्रामीणों से अपील है, कि सतर्क और सजग रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

