वाल्मीकिनगर. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल दो के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र में मानसून सीजन को देखते हुए वन कर्मियों के द्वारा कड़ी चौकसी की जा रही है. ताकि वन क्षेत्र में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सके. इसी क्रम में गुरुवार की देर रात गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए वनपाल ओम प्रकाश सिंह के नेतृत्व में कर्मियों ने चार आरडी दोन नहर के पास साइकिल पर लदी सखुआ की गुल्ली के साथ एक तस्कर को धर दबोचा. जबकि उसका दूसरा वन तस्कर अंधेरे का लाभ लेकर भागने में सफल रहा. पकड़े गए तस्कर की पहचान नौरंगिया गांव निवासी झोटिल कुमार के रूप में की गयी है. वहीं वन कर्मियों ने घटनास्थल से एक साइकिल के साथ दो गुल्ली जब्त किया गया. वन कर्मियों की छापेमारी टीम में सुनील कुमार, सूरज राम के अलावा अन्य टीटी पीटी शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

