19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

2.5 करोड़ के स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

इंडो नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में करीब ढाई करोड़ रुपए मूल्य के स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है.

सिकटा. इंडो नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में करीब ढाई करोड़ रुपए मूल्य के स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्कर पूर्वी चंपारण जिले के भेलाई थानाक्षेत्र के पुरंदरा परसवा गांव का रहनेवाला तैयब मियां (22) है. एसएसबी और पुलिस ने यह कार्रवाई बरदही – शिकारपुर रोड पर शिकारपुर जाने वाली मोड के पास बरगद के पेड़ के समीप से किया है. जानकारी के अनुसार एसएसबी और पुलिस को सूचना मिली कि एक तस्कर भारी मात्रा में मादक पदार्थ की तस्करी कर निकल रहा है. सूचना पर एसएसबी और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तैयब मियां को बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. तलाशी ली गई तो इसके पास से 234 ग्राम स्मैक बरामद किया गया. जब्त स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब दो करोड़ 40 लाख रुपये आंकी जा रही है. उधर एसएसबी और पुलिस के जवानों ने तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. बतौर मजिस्ट्रेट सह बीडीओ अजीत कुमार रौशन ने बताया कि तैयब मियां के पास से 234 ग्राम स्मैक बरामद किया गया है. मामले में सिकटा थाने में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. थानाध्यक्ष राज रौशन ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तैयब मियां को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel