बगहा. मद्य निषेध पुलिस ने बुधवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर सीमावर्ती उत्तर प्रदेश से बिहार सीमा धनहा थाना क्षेत्र होते धनहा रतवल गौतम बुद्ध सेतु पुल पथ में पुलिस ने छापेमारी कर धनहा व नदी थाना के बीच स्थित चेक पोस्ट से पिकअप वैन में छुपाकर लाई जा रही 41 पेटी विदेशी शराब बरामद किया है.वहीं पुलिस ने मौके से एक तस्कर को धर दबोचा है.थानाध्यक्ष सह निरीक्षक मद्य निषेध बगहा प्रमोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस मद्य निषेध को लेकर पुलिस जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार छापेमारी कर रही है. साथ ही शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के मुख्य सड़क समेत शाखा सड़कों में पैनी नज़र बनाई हुई है. ताकि शराब व शराब तस्करों पर पूर्णतः अंकुश लगाया जा सके.इसी क्रम में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि यूपी से भारी मात्रा में शराब का खेप बिहार सीमा में लाई जा रही है. जिसको देखते हुए पुलिस चौकसी बरतते हुए धनहा व रतवल गौतम बुद्ध सेतु पथ में पैनी नजर रखी थी कि धनहा व नदी थाना के बीच चेक पोस्ट पर दूर से एक पिकअप वैन आती नजर आई और पुलिस को देख चालक वाहन को तेजी से गुजरने की कोशिश में दिखा. पुलिस को इस पर शक हुई और पिकअप वैन को रोककर जब तलाशी ली गई तो वाहन में छुपा कर रखें 41 पेटी यानि 1965 पीस अफसर चॉइस विदेशी शराब बरामद किया गया. वहीं पुलिस ने मौके से शराब तस्कर को धर दबोच लिया. वहीं थानाध्यक्ष सह निरीक्षक बगहा ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर की पहचान यूपी के पिपराइच थाना के पिपराइच गांव निवासी सुग्रीव यादव के रूप में की गई है. वहीं तस्कर से पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह पिपराइच से चौतरवा शराब लेकर आ रहा था कि पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत कांड अंकित करते हुए पूछताछ के बाद शराब तस्कर को न्यायिक हिरासत बगहा भेज दिया गया है.बता दे कि छापेमारी टीम में सिपाही हाशिम आलम, अमित कुमार आदि शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

