8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

1931756 से अधिक मतदाताओं के घर पहुंचा मतदाता पर्ची

इस बार के विधान सभा चुनाव में जिले के मतदाताओं को वोट करने में कोई परेशानी नहीं होगी.

बेतिया. इस बार के विधान सभा चुनाव में जिले के मतदाताओं को वोट करने में कोई परेशानी नहीं होगी. इसके लिए सभी मतदाताओं के घर मतदाता पर्ची का वितरण किया जा रहा है, जिसमें मतदान केंद्र का नाम, भाग संख्या मतदान क्रमांक के साथ मतदान केंद्र का लोकेशन दिया जा रहा है. ताकि मतदाता को इस पर्ची देने के साथ मतदान पदाधिकारी उन्हें वोट करने के लिए तुरंत कक्ष में भेज सकेंगे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी धर्मेद्र कुमार के निर्देश पर इस पर्ची का वितरण तीव्र गति से किया जा रहा है. जिले के सभी नौ विधान सभा क्षेत्रों में 74 प्रतिशत मतदान पर्ची का वितरण किया जा चुका है. यानी कुल 2610482 मतदाताओं में से 1931756 मतदाताओं के घर मतदान पर्ची का वितरण किया जा चुका है. इसमें चनपटिया विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 81 प्रतिशत मतदान पर्ची का वितरण किया चुका है. जबकि सबसे कम वितरण नौतन विधानसभा में किया गया है। यहां 70 प्रतिशत मतदाताओं के घर मतदान पर्ची का वितरण किया गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी मतदान पर्ची के वितरण में तेजी लाने का निर्देश दिया है. इस कार्य में शिथिलता पर संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की हिदायत दी गई है. ———————- विधानसभा वार मतदान पर्ची के वितरण की स्थिति विधानसभा कुल मतदाता मतदान पर्ची वितरण की स्थिति *वाल्मीकिनगर 329764—- 237403 * रामनगर 297949—- 220482.26 * नरकटियागंज 276376—– 201754.48 * बगहा 316629— 224806 * लौरिया 249855—– 189889 * नौतन 280808—- 196565.6 * चनपटिया 291944—- 236474.64 * बेतिया 290424— 229434.96 * सिकटा 276735—- 196481

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel