बैरिया. थाना क्षेत्र के खिरिया घाट सुभाष चौक पर रविवार की रात्रि करीब 10 बजे फायरिंग की आवाज सुनकर अगल-बगल के लोग इकट्ठा हो गए. थाना अध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया रविवार के रात्रि करीब 10 बजे सूचना मिली की सुभाष चौक पर गोली चली है. इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जहां से उन्हें चार जिंदा कारतूस भी मिले. उन्होंने बताया हाट सरैया निवासी साहेब कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. साथ ही साहब कुमार, सुनील कुमार, अमर यादव, सहित चार लोगों पर प्राथमिक की दर्ज की गई है. बाकी के लिए छापेमारी जारी है यह है मामला साहब खिरिया घाट हाट सरैया निवास है जो नंदू शाह का पुत्र है. साहेब कुमार और भितहा निवासी अवधेश चौधरी के पुत्र नितेश कुमार के बीच में पूर्व से 20 हजार रुपये को लेकर विवाद चल रहा था. इसको लेकर दोनों के बीच रविवार के दिन में फोन पर तनाव हुआ था. दोनों एक दूसरे को देख लेने की बात कही थी. साहब ने नीतीश को फोन कर रात्रि में सुभाष चौक पर बुलाया. जब नितेश अपने दोस्त जीतन के साथ सुभाष चौक पर पहुंचा और सुभाष तथा नितेश में बात होने लगी. बात विवाद गाली गलौज तक पहुंच गई. जिसके बाद साहब ने पिस्टल निकाली और गोली चलाई. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि गोली किच कर गई. इसके बाद साहब को वहां की उपस्थिति लोगों ने पकड़ लिया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को साहब को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

