बगहा. तीसरा क्यूजीसीए ऑल इंडिया ओपन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता अखिल बिहार शतरंज संघ से मान्यता प्राप्त क्वींस गैम्बिट शतरंज अकादमी द्वारा होटल डियामंट इन रंजन पथ गोला रोड पटना में पहला क्वींस गांबिट्स शतरंज प्रतियोगिता 21 व 22 जून को आयोजित हुआ.इस प्रतियोगिता में बिहार के विभिन्न जिलों और उत्तर प्रदेश, झारखंड, दिल्ली और आंध्र प्रदेश से 188 खिलाड़ी भाग लिए. उसमें चंपारण शतरंज अकादमी के खिलाड़ी शिवांश बरनवाल अंडर-11 कैटेगरी के उप विजेता बने. जबकि प्रबल सिंह अंडर-13 कैटेगरी में उप विजेता बने और नवीन जायसवाल वेटरन उम्र 50 वर्ष में तीसरा रैंक हासिल किए. बेतिया के खिलाड़ी शिवांश बरनवाल ने नव चक्र का मैच खेलते हुए कुल 6 अंक बनाए. वही प्रबल सिंह ने 5.5 अंक बनाए. जबकि नवीन जायसवाल ने भी 5.5 अंक बनाए. इसके अलावा भी प. चंपारण के रमेश पासवान, दिनेश राम, कन्हैया कुमार, मनीष कुमार ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया और अच्छा प्रदर्शन किया. पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि अखिल बिहार शतरंज संघ के सचिव धर्मेंद्र कुमार, क्वींस गैम्बिट शतरंज अकादमी सचिव संजीत कुमार सौरभ, अध्यक्ष सौरभ रूप, प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक सह चंपारण शतरंज अकादमी के संस्थापक शाहिद हुसैन द्वारा प्रबल व शिवांश को मेडल तथा नवीन जायसवाल को कैश और ई सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

