बेतिया. शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने एवं गर्भपात की दवा देने से महिला की मौत के मामले में गौनाहा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. गौनाहा थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में मृतका के भाई के शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी गयी है. पुलिस ने बताया कि गौनाहा थाना के एक गांव के रहनेवाले युवक ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए दो लोगो को नामजद किया है. पुलिस ने बताया कि दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में मृतका के भाई ने बताया है कि उसकी बहन की शादी तीन वर्ष पहले हुई थी. पति से विवाद के कारण वह मायके में रहने लगी. नाश्ता पानी की दुकान चलाकर अपना भरण पोषण कर रही थी. इसी क्रम में बीते 18 सितंबर 2025 की शाम दुकान पर बेहोश हो गई थी. सूचना पर पहुंचे तो देखा कि बहन बेहोश पड़ी हुई है. फिर उसे अस्पताल ले जाकर इलाज कराया. आरोप है कि जब महिला होश में आई तो अपने भाई को बताई कि परसा निवासी परवेज खान ने शादी का झांसा देकर उसका आठ माह से यौन शोषण कर रहा था. जब वह गर्भवती हो गई तो शादी करने के लिए बोली तो परवेज पहले इलाज कराने फिर शादी करने का झांसा दिया. उसके बाद परसा के शकील खान उसे दवा ला कर दिया. यहां तक की महिला को जबरदस्ती इंजेक्शन दिया गया और दवा खिलाया गया. यह भी आरोप है कि दोनों ने महिला का गर्भपात कराया. इसी क्रम में बीते 22 सितंबर को इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर करवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

