मैनाटांड़. करेंट के चपेट में आने से एक सात वर्षीय बालक की मौत हो गयी. घटना सोमवार के अपराह्न का थाना क्षेत्र के अशोकवा पिपरा गांव का है. जानकारी के अनुसार अशोकवा पिपरा निवासी पोषण पासवान का सात वर्षीय बालक बिटू कुमार घर में मोटर चलाने के लिए स्वीच आन कर घर में घुस रहा था. उसी दौरान घर के ग्रिल होते हुये तार गया था. जिसमें तार कहीं पर कटा होने से ग्रिल में करंट आ गया था. ग्रिल छूते ही बिट्टू कुमार करंट के चपेट में आकर अचेत हो गया. घर के सदस्यों ने देखा कि बिट्टू कुमार कैसे गिर गया. पास में जाने पर पता चला कि बिट्टू करंट लगने से अचेत हो गया. इलाज के लिए ले परिजन तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां पर चिकित्सकों ने बिट्टू कुमार को मृत घोषित कर दिया. बिट्टू के मौत की खबर मिलते होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पिता पोषण पासवान, माता बसुंधरी देवी सहित घर के अन्य सदस्यों का रोते-रोते बुरा हाल था. मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह परिजनों को ढांढस बंधाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

