बेतिया. एक गैर सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने जिला मुख्यालय पहुंचे माध्यमिक शिक्षा के उप निदेशक अब्दुस सलाम अंसारी ने नियोजित से विशिष्ट बने बिहार के लाखों शिक्षक शिक्षिकाओं की सेवा निरंतरता और वेतन जनित विसंगतियों के प्रति सरकार और शिक्षा विभाग के सकारात्मकता के प्रति खुले मंच से आश्वत किया. उनके भाषण का वीडियो क्लिप कल शाम से ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पूरे बिहार में वायरल हो रहा है. उप निदेशक ने कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित प्रधानाध्यापक/प्रधानाध्यापिकाओं के सम्मान समारोह में उप निदेशक ने कहा कि आपकी सेवा शर्तों में शामिल विभागीय परीक्षा की तिथि विभाग से अगले महीना ही निर्धारित होने वाली है. जिसको उत्तीर्ण होते ही आप सब शिक्षा विभाग के नोटिफाइड अधिकारी घोषित कर दिए जाएंगे.उप निदेशक श्री अंसारी ने याद दिलाया कि 2006 में आप सब 6000 के मानदेय पर 11 माह के लिए ही बहाल हुए थे. उसको याद कर के देखिए इस सरकार ने आपको बहुत कुछ दिया है और आगे भी आप सबको बहुत कुछ मिलने वाला है. बस आप ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कीजिए.समारोह के आयोजक और सारण संसदीय क्षेत्र के विधान पार्षद आफाक अहमद ने उप निदेशक का धन्यवाद करते हुए कहा कि आप बिहार सरकार के जिम्मेदार और बेहद काबिल अधिकारी हैं,इस लिए सरकार ने आपको शिक्षक शिक्षिकाओं की वेतन विसंगतियों और सेवा निरंतरता का लाभ देने वाली उच्च अधिकार प्राप्त समिति में शामिल हैं.विधान पार्षद श्री अहमद ने यह भी कहा कि अपने सीएम,शिक्षा मंत्री एसीएस से नाउम्मीद होना कत्तई सही नहीं है. हमारे उप निर्देश अब्दुस सलाम अंसारी तो हैं ही इस जिला में अपनी काबिलियत दिखा कर प्रोन्नति पाने वाले योगेश कुमार और अमित कुमार जैसे जानकार शिक्षा अधिकारी भी उप निदेशक का सहयोगी बनकर आप लोगों को आपका हक़ दिलाने में जुटे हुए हैं. जिनसे आप सबकी सेवा निरंतरता और वेतन विसंगतियों के सुधार पर हम बराबर चर्चा करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

