वाल्मीकिनगर. स्थानीय थाना क्षेत्र के गौरी-बेलवा निवासी अंशु देवी ने अपने ही पट्टीदारी के देवर दीपक गुप्ता पर सोमवार की रात अश्लील हरकत करने का आरोप लगाता हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. उसने अपने आवेदन में लिखी है कि दीपक द्वारा अश्लील हरकत करने के बाद महेश गुप्ता, दुलारी देवी, संजय गुप्ता द्वारा घर पर आकर मारपीट करने लगे. उस दौरान घर में रखे लगभग 2 लाख का गहना तथा 75000 नकद रुपये चुरा कर ले गए. लाठी, डंडा और लोहे के रड से उसे तथा उसके बेटे, बहू और पति को मारपीट कर लहूलुहान कर दिए. वही इलाज कराने जाने के दौरान संजय गुप्ता द्वारा स्कॉर्पियो से दबा कर मारने का प्रयास किया गया. वहीं दूसरे पक्ष के दुलारी देवी ने अपने आवेदन में लिखी है कि सोमवार की रात लगभग 11 बजे सरस्वती देवी, संकेषी देवी अपने घर से हम लोगों को गंदी-गंदी गाली देने लगी. पूछने के लिए जब घर से निकली तो दरवाजे पर खड़े नरेश गुप्ता, संतोष गुप्ता, प्रेमचंद गुप्ता लाठी डंडे से लैस होकर खड़े थे. वे लोग जमीन का सही बंटवारा करने को कहते हुए मारपीट करने लगे. इस दौरान उन लोगों के द्वारा गले से मंगलसूत्र, बहू के कान से सोने का झुमका तथा आई फोन जिसकी कीमत लगभग 2.75000 रुपये और मेरे बेटे का पर्स निकाल लिया. जिसमें लगभग 32500 रुपए थे. वही मारपीट करते हुए गंदी नीयत से बहू को अर्धनग्न कर दिया. इस मामले में थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमार ने बताया कि दोनों आवेदन के आलोक में थाना में कांड संख्या 140/25 और 141/25 दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

