21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसडीपीओ ने थानाध्यक्षों व पुलिस पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

एसडीपीओ बगहा कुमार देवेंद्र ने शनिवार को थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारियों के साथ कार्यालय कक्ष में अपराध कांडों का समीक्षा किया.

बगहा. एसडीपीओ बगहा कुमार देवेंद्र ने शनिवार को थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारियों के साथ कार्यालय कक्ष में अपराध कांडों का समीक्षा किया. इस दौरान उन्होंने सभी थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारियों से कांडों का बिंदुवार समीक्षा करते हुए हत्या, एससी-एसटी, लूट समेत अन्य जघन्य लंबित मामले का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया. ताकि कोई भी कांड लंबित नहीं रहे और फरियादियों को समय से न्याय मिल सके. वही एसडीपीओ ने कहा कि आगामी दशहरा व अन्य पर्व को देखते हुए थाना क्षेत्र में सजग एवं सतर्क रहते हुए पुलिसिंग व्यवस्था दुरुस्त रखें. थाना क्षेत्र में आने जाने वाले संदिग्ध लोगों पर पैनी नजर बनाए रखें. ताकि क्षेत्र में अमन चैन के साथ शांति व्यवस्था बनी रहे. इसके साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव करीब है. ऐसे में थाना क्षेत्र में शराब तस्करी की संभावना और भी बढ़ जाती है. उन्होंने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव व पर्व-त्योहार को लेकर पुलिस अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने तथा सघन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया. वहीं जेल से बेल लेकर बाहर निकले अपराधियों पर नजर रखने, शराब तस्करों पर नकेल कसने को अभियान चलाकर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही व शिथिलता बरतने की शिकायत मिलने पर संबंधित पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई तय है. इसलिए सभी अपने-अपने कार्य पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ करें. बैठक में इंस्पेक्टर धनहा अमित कुमार सिंह, बगहा थानाध्यक्ष शैलेश कुमार, पटखौली थानाध्यक्ष हृदयानंद सिंह, महिला थानाध्यक्ष पुष्पा कुमारी ट्विंकल, भैरोगंज थानाध्यक्ष सीता केवट, नौरंगिया थानाध्यक्ष शुभम कुमार सिंह समेत अन्य थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel