नरकटियागंज. नगर के मेन रोड में प्रतिदिन लगने वाला जाम सोमवार को महाजाम में बदल गया. आरओबी से लेकर पुरानी बाजार तक वाहनों की लंबी कतारे लग गयी. महाजाम को देख पुलिस महकमे के अधिकारी खुद आरओबी और शिवगंज चौक पहुंचे और जाम को हटवाया. एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह को भीषण जाम हटवाने के लिए मशक्कत करते देखा गया. जाम में खुद एसडीपीओ की गाड़ी फंस गयी और उन्हें उतरना पड़ा. जबकि थानाध्यक्ष् शिवगंज चौक पर कमान संभाले हुए थे. एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि ओवरब्रिज पर वाहन चालक वाहन पड़ाव बना दिए हैं. जिसके वजह से ओवरब्रिज वन-वे हो गया है. उन्होंने ओवरब्रिज पर मौजूद ट्रेफिक पुलिस की भी जमकर क्लास लगाई. एसडीपीओ ने कहा कि ओवरब्रिज से नीचे पुष्पांजलि चौक पर उतरते ही फल और मिठाई दुकानदारों द्वारा सड़क का अतिक्रमण कर सड़क संकरी कर दिया गया है. उन्होंने पुलिस को सख्त निर्देश दिया है कि सड़क के किनारे फल और मिठाई दुकानदारों को दुकान लगाने पर कार्रवाई करें. इसके अलावा ओवरब्रिज पर वाहन खड़ी करने वाले की वाहन जब्त करने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

