बेतिया. यातायात पुलिस जुलाई माह में 4992 वाहन चालकों से 75 लाख पांच हजार रुपये जुर्माना की वसूली की है. पुलिस के मीडिया सेल प्रभारी अभिराम सिंह ने बताया कि विगत जुलाई माह में 75 लाख पांच हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है. बिना हेलमेट वाले 3278 वाहन चालकों से 32 लाख 78 हजार, ट्रिपल लोडिंग 400 बाइक चालकों से चार लाख 60 हजार, बाइक चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग करने वाले छह चालकों से 30 हजार, तेज गति से वाहन चलाने वाले 407 चालकों से आठ लाख 14 हजार, बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाले 128 वाहन चालकों से छह लाख 40 हज़ार, बिना सीट बेल्ट वाले 31 लोगों से 31 हजार, बिना नंबर प्लेट वाले 40 वाहन चालकों से 20 हजार रुपये, नो पार्किंग में वाहन लगाने वाले 76 वाहन मालिक से 38 हजार, ध्वनि व वायु प्रदूषण पर नियंत्रण नहीं करने वाले 319 वाहन चालकों से तीन लाख 19 हजार, बिना इंश्योरेंस वाले 162 वाहन चालकों से तीन लाख 24 हजार व अन्य यातायात नियम का उल्लंघन करने वाले 1275 वाहन मालिकों से 15 लाख 51 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

