चनपटिया. गत शुक्रवार की सुबह घोघा वृत्ति टोला के रामकिशोर तिवारी (55) को चाकू मारकर घायल करने व मोबाइल एवं रुपया छीनने वाले अपराधी दो दिन बाद भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. हालांकि पुलिस की टीम घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि घटना में शामिल अपराधियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस की टीम गिरफ्तारी में जुटी है. बता दें कि साठी थाना क्षेत्र के लक्षनौता पुल के समीप शादी समारोह से घर लौट रहे रामकिशोर तिवारी को अज्ञात बदमाशों ने मारपीट कर चाकू से बाएं हाथ व कंधे पर वार कर घायल कर भाग निकले थे. जिसके बाद सीएचसी में भर्ती घायल रामकिशोर तिवारी के बयान पर साठी पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है