22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नरकटियागंज की रिया कुमारी का राष्ट्रीय अंडर-17 महिला फुटबॉल टीम में चयन

नरकटियागांज नोनिया टोला निवासी रिया कुमारी ने एक बार फिर अपने प्रदर्शन से प्रखण्ड वासियों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है.

नरकटियागंज . नरकटियागांज नोनिया टोला निवासी रिया कुमारी ने एक बार फिर अपने प्रदर्शन से प्रखण्ड वासियों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है. रिया का चयन राष्ट्रीय अंडर-17 महिला फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है. आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में वह बिहार की ओर से प्रतिनिधि खिलाड़ी के रूप में मैदान में उतरेंगी. टीपी वर्मा कॉलेज के खेलकूद निदेशक सुनील वर्मा ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बिहार फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में बीते 9 तारीख से सिवान में चल रहे विशेष प्रशिक्षण कैंप के दौरान रिया ने अपने खेल कौशल से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया. इससे पहले भी वह तमिलनाडु में आयोजित अंडर-14 राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. रिया ने फुटबॉल की शुरुआत आदर्श क्लब, नोनिया टोला से की और लगातार मेहनत ने उन्हें राज्य स्तरीय खिलाड़ी से राष्ट्रीय टीम तक पहुंचाया है. रिया के चयन पर जिला फुटबॉल संघ के सभी सदस्य, टाउन क्लब के मुख्य संरक्षक एवं केंद्रीय राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे, विधायक संजय पांडेय, क्लब अध्यक्ष वर्मा प्रसाद, अवधेश तिवारी, गुलरेज अख्तर, भोट चतुर्वेदी, भोला शर्मा, गुड्डू चौबे, दर्शन मिश्रा, रामाशंकर प्रसाद, मोहम्मद फखरुद्दीन, आदर्श क्लब नुनिया टोला के प्रशिक्षण संतोष साह एवं व्यवस्थापक संतोष राम सहित कई लोगों ने बधाई दी है. वाहन चालक की बेटी है रिया रिया के पिता विजय चौरसिया ड्राइवर का कार्य करते हैं . सीमित संसाधनों के बावजूद रिया ने अपने संकल्प और प्रतिभा के बल पर यह मुकाम हासिल किया है. उत्क्रमित उच्च विद्यालय महुआ के शिक्षक मोहम्मद असलम और अन्य शिक्षकों ने भी रिया को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह पढ़ाई के साथ खेल में भी हमेशा उत्कृष्ट रही है. बता दें कि पश्चिमी चंपारण जिले से कुल तीन खिलाड़ियों गौनाहा की गीता कुमारी, बगहा की चांदनी कुमारी और नरकटियागंज की रिया कुमारी का चयन इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है. तीनों खिलाड़ियों के चयन से जिले में खुशी की लहर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel