31.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेज रफ्तार ट्रक ने बेतिया में रिटायर्ड जवान को रौंदा! सिर के ऊपर से निकला पहिया, दिल दहला देने वाला था मंजर

Bihar: बेतिया में रविवार रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जब ड्यूटी पर जा रहे रिटायर्ड फौजी रामकुमार राय को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया. टक्कर इतनी भीषण थी कि उनका सिर पूरी तरह क्षत-विक्षत हो गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

Bihar: बिहार के पश्चिम चंपारण के लौरिया हाईवे पर रविवार रात एक दर्दनाक हादसे में रिटायर्ड आर्मी जवान रामकुमार राय (45) की ट्रक से कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई. रामकुमार वर्तमान में रामनगर चीनी मिल में गार्ड थे और ड्यूटी के लिए बाइक से निकल रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वे सड़क पर गिर पड़े और ट्रक उनके सिर को कुचलता हुआ निकल गया. घटनास्थल पर सिर्फ शव का धड़ रह गया, सिर पूरी तरह चकनाचूर हो चुका था.

पुलिस को खदेड़ा, दरोगा से की धक्का-मुक्की

घटना के कुछ ही देर बाद आसपास के लोग जुटे और पुलिस को सूचना दी गई. लेकिन जब परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और रामकुमार की लाश देखी, तो उनका आक्रोश फूट पड़ा. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाने की कोशिश कर रही पुलिस को लोगों ने घेर लिया. आक्रोशित लोगों ने एसआई सुधीर कुमार की कॉलर पकड़ ली और दरोगा देवशरण महतो से धक्का-मुक्की करने लगे. झड़प में ASI गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.

Also Read: रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए पटना के तीन पुलिसकर्मी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

CCTV से ट्रक की पहचान की कोशिश, अफसरों ने संभाली कमान

लौरिया थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा और SDPO जयप्रकाश सिंह मौके पर पहुंचे और हालात को नियंत्रित किया. अधिकारियों ने कहा कि ट्रक चालक की तलाश जारी है और आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. पुलिस ने कहा कि दोषी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी और मृतक के परिजनों को हर संभव सहायता दी जाएगी.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel