18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रिहायशी क्षेत्र में 12 फुट लंबा किंग कोबरा को देख मची अफरा तफरी, वन कर्मियों ने किया रेस्क्यू

मौसम के बदलाव के साथ वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र में गर्मी की तपिश से व्याकुल हो वन्यजीव सहित सरीसृप प्रजाति के जीव जंतुओं के निकलने का सिलसिला रिहायशी क्षेत्रों में शुरू हो गया है.

वाल्मीकिनगर. मौसम के बदलाव के साथ वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र में गर्मी की तपिश से व्याकुल हो वन्यजीव सहित सरीसृप प्रजाति के जीव जंतुओं के निकलने का सिलसिला रिहायशी क्षेत्रों में शुरू हो गया है. जिसमें सबसे ज्यादा सरीसृप प्रजातियों के जीवों के निकलने से ग्रामीणों में भय व्याप्त हो चला है. इसी क्रम में गुरुवार की शाम स्थानीय थाना क्षेत्र के ठाडी गांव निवासी अजय कुमार महतो के घर में किंग कोबरा सांप वन क्षेत्र से भटक कर जा घुसा. जिसे देख घर वालों में दहशत फैल गयी. ग्रामीणों द्वारा तत्काल इसकी सूचना वन कार्यालय को दी गयी. सूचना पर डब्ल्यूआईआई के फील्ड असिस्टेंट मुकेश कुमार और डब्ल्यूटीआई के फील्ड असिस्टेंट सुनील कुमार के अलावा वन कर्मियों में स्नेक कैचर की टीम घटनास्थल पर पहुंच घंटों मशक्कत के बाद लगभग 12 फुट लंबा किंग कोबरा सांप का सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया. रेस्क्यू के उपरांत किंग कोबरा को जटाशंकर वन क्षेत्र में सुरक्षित छोड़ दिया गया. इस बाबत वाल्मीकिनगर रेंजर श्रीनिवासन नवीन ने बताया कि ठाड़ी गांव से एक विशालकाय किंग कोबरा सांप का रेस्क्यू किया गया है. उन्होंने बताया कि लगातार बढ़ रहे गर्मी के कारण वन्यजीव सहित सांप प्रजाति के जीव वन क्षेत्र से भटककर रिहायशी क्षेत्र की ओर कभी-कभी अपना रुख कर लेते है. ग्रामीणों से अपील की गयी है कि वह सजग और सतर्क रहें. किसी भी वन्यजीव को देखने के उपरांत उसके साथ छेड़छाड़ ना करें. तत्काल इसकी सूचना वन कार्यालय को दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel