18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettaih : बाजार में आठ वर्षों बाद प्रमुख सड़क और नाली का पुनर्निर्माण शुरू, मिलेगी राहत

वार्ड संख्या 15 में आठ वर्षों से जर्जर हालत में पड़ी सड़क और नाली को तोड़कर नये सिरे से पुनर्निर्मित करने का कार्य शुरू हो गया है.

नरकटियागंज . वार्ड संख्या 15 में आठ वर्षों से जर्जर हालत में पड़ी सड़क और नाली को तोड़कर नये सिरे से पुनर्निर्मित करने का कार्य शुरू हो गया है. मुखिया चौक से सोनार पट्टी चौक तक बनने वाली यह सड़क और नाली निर्माण कार्य नगर परिषद क्षेत्र की सबसे महत्वपूर्ण योजनाओं में शामिल है. शनिवार को सड़क की पैमाइश भी शुरू कर निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया. एई ऋतु आर्या और जेई अविनाश कुमार ने सड़क और नाली निर्माण को ले पैमाइश शुरू की. ईओ उपेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि वार्ड संख्या 15 में पीसीसी सड़क व नाली निर्माण कराया जा रहा है. सड़क का निर्माण पुरानी सड़क को तोड़कर कराया जा रहा है. वार्ड के लोगों ने सड़क तोड़कर निर्माण की मांग रखी थी. ईओ श्री सिन्हा ने बताया कि संबंधित एजेंसी को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही एई और जेई को कार्यस्थल पर रह कर कार्य कराने का निर्देश दिया गया है. मौके पर निर्माण एजेंसी के संवेदक मोहित राज व अन्य मौजूद रहे. 19 लाख रुपये की अनुमानित लागत से कराया जा रहा यह निर्माण कार्य नगर परिषद क्षेत्र के अतिमहत्वपूर्ण सड़क व नाली का निर्माण 19 लाख की लागत से कराया जा रहा है. यह पहला मौका है. जब किसी सड़क को तोड़कर सड़क का निर्माण हो रहा है. उक्त रोड में रहने वाले लोगो खासकर व्यवसायियों ने सड़क तोड़कर निर्माण कार्य कराए जाने की सराहना की है. वार्ड पार्षद कृष्णा प्रसाद देवीलाल ने बताया कि यह सड़क बहुत ही महत्वपूर्ण सड़क है. 8 साल पहले टेंडर से ही सड़क बनी थी, जो जर्जर हो गई थी. अब राहत मिलेगी. उन्होंने तहबाजारी में भी सड़क निर्माण करा कर सड़क से कनेक्ट करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel