20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामनगर पुलिस की कार्रवाई पांच अभियुक्त गिरफ्तार

स्थानीय पुलिस ने अपराध नियंत्रण के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर 5 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

रामनगर. स्थानीय पुलिस ने अपराध नियंत्रण के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर 5 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इनमें से दो के विरुद्ध न्यायालय से पूर्व में ही गिरफ्तारी वारंट जारी हो चुका था.गिरफ्तार अभियुक्तों में डैनमरवा गांव निवासी अंग्रेज खान और विपिन शर्मा शामिल हैं. वहीं तीसरे अभियुक्त की पहचान बेला गोला निवासी रंजन कुमार राउत के रूप में हुई है, जो कांड संख्या 583/23 को नामजद अभियुक्त है.नगर के कुरैशी मोहल्ले से महिला प्रताड़ना मामले में नामजद अभियुक्त टुन्ना कुरैशी व हैयात कुरैशी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि 5 अभियुक्तों को संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

नरहवा गांव के 52 बाढ़ पीड़ितों को 7.80 लाख मुआवजा

मधुबनी. प्रखंड के नरहवा गांव के 52 बाढ़ पीड़ितों को 7.80 लाख मुआवजा दिया जाएगा. सीओ नंदलाल राम ने बताया कि प्रति परिवार 15000 राशि मुहैया कराने के लिए प्रतिवेदन बगहा अनुमंडल कार्यालय भेजी गई है. एसडीएम कार्यालय से स्वीकृति मिलने के बाद पीड़ित परिवार के बैंक खाते में सीधे मुहैया हो जाएगी. भूमि के लिए भी जमीन चिन्हित कर नजरी नक्शा बगहा डीसीएलआर कार्यालय भेजी जा रही है.पॉलीथिन शीट वितरित कर दी गई है. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल संख्या बगहा के कार्यपालक अभियंता नेमीशरण, सहायक अभियंता विकास कुमार,पप्पू कुमार, विमल कांत आदि के द्वारा नरहवा कटाव स्थल पर युद्ध स्तर से फ्लड फाइटिंग कार्य कर कर स्थल को सुरक्षित किया जा रहा है. लेकिन गंडक नदी की धारा काफी तेज है.अब तक ग्रामीण कार्य विभाग की करीब 6 किलोमीटर सड़क गंडक नदी में विलीन हो चुकी है. चंपारण तटबंध से लेकर रतवल मुख्य मार्ग तक करीब 14 किलोमीटर यह सड़क करीब 5 वर्ष पूर्व कराई गई थी. जिससे गन्ना किसानों को सहूलियत मिलता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel