बेतिया. जिले में रक्षाबंधन का पर्व शनिवार को बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया. भाई-बहन के पवित्र प्रेम और रक्षा के बंधन का प्रतीक यह त्योहार शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया. शहर से लेकर गांव तक के बाजारों में सुबह से ही राखियों, मिठाइयों और उपहारों की दुकानों पर भीड़ देखी गई. स्थानीय शहर के लाल बाजार और मीना बाजार के दुकानदारों ने बताया कि इस बार रंग-बिरंगी राखियों और पर्यावरण-अनुकूल राखियों की मांग काफी रही. हिंदू पंचांग के अनुसार, रक्षाबंधन 9 अगस्त को श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि पर मनाया गया. इस बार भद्रा काल का प्रभाव नहीं होने से पूरे दिन राखी बांधने का शुभ मुहूर्त रहा. ज्योतिषियों के अनुसार, सुबह 5:47 से दोपहर 1:24 बजे तक का समय राखी बांधने के लिए विशेष रूप से शुभ था. इस दौरान सर्वार्थ सिद्धि योग और सौभाग्य योग जैसे शुभ संयोगों ने पर्व को और मंगलकारी बनाया. बेतिया के घरों में बहनों ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ भाइयों की कलाई पर राखी बांधी. पूजा थाली में रोली, कुमकुम, अक्षत, मिठाई और राखी सजाकर बहनों ने भगवान को राखी अर्पित की, फिर भाइयों को तिलक लगाकर रक्षा सूत्र बांधा. मंत्र “येन बद्धो बली राजा…” का जाप करते हुए बहनों ने भाइयों की लंबी उम्र की कामना की. भाइयों ने भी बहनों को उपहार और दक्षिणा देकर रक्षा का वचन दिया. स्थानीय मंदिरों में भी विशेष पूजा-अर्चना हुई. बेतिया के राम-जानकी मंदिर में भक्तों ने भगवान को राखी अर्पित की. सामाजिक संगठनों ने वृद्धाश्रमों और अनाथालयों में राखी बांधकर सामाजिक एकजुटता का संदेश दिया. इस पर्व ने बेतिया में प्रेम, विश्वास और सामाजिक समरसता को और मजबूत किया. मझौलिया प्रतिनिधि के अनुसार भाई बहन के अमर पावन अटूट रिश्ते के प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व पूरे प्रखंड में धूमधाम और हर्षोंल्लास के साथ मनाया गया. सुबह से ही बहने नए-नए परिधानों से सुसज्जित होकर पूजा की थाल सजाकर तैयार हो गई. अपने-अपने भाइयों को तिलक लगाया आरती दिखाईं और सुख समृद्धि शांति तथा रक्षा की कामना करते हुए भाइयों की कलाइयों पर राखियां बांधी और मुंह मीठा कराया. बताते चलें कि चंदन का टीका रेशम का धागा सावन की सुगंध बारिश की फुहार भाई की उम्मीद और बहना का प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व पूरे प्रखंड में धूमधाम और हर्षोंल्लास के साथ मनाया गया. मंत्री बहन रेणु देवी से राखी बंधवाने पहुंचे मंत्री सतीश चंद्र व सांसद डॉ संजय समेत अन्य ऐसे तो प्रतिवर्ष बेतिया शहर की विधायक सह बिहार सरकार में पशुपालन व मत्स्य मंत्री रेणु देवी रक्षाबंधन के दिन पर्व को समारोहपूर्वक मनाती हैं और इनसे राखी बंधवाने वालों की लंबी कतार होती है. पूरे दिन यहां मेले का नजारा होता है. इस क्रम में राखी के पर्व पर शनिवार को सैकड़ों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर उनसे राखी बंधवाया और आशीर्वाद प्राप्त किया. इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री संतीश चंद्र दुबे और सांसद डॉ. संजय जायसवाल के अलावा अन्य कई भाजपा के दिग्गज नेता और कार्यकर्ता भी इसमें शामिल रहे. इधर भाजपा नेता राहुल कुमार ने अपने आवास व कार्यालय पर रक्षाबंधन का पर्व मनाया. इसे सामाजिक प्रेम का अटूट बंधन बताया. रक्षाबंधन पर जदयू नेत्री नेहा नेसार सैफी पहुंचीं इनरवा एसएसबी कैंप, जवानों को बांधी राखी और खिलाई मिठाई मैनाटांड़. सीमा पर तैनात सुरक्षा बलों के जवानों के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाने का एक भावुक नज़ारा रविवार को इनरवा के 47वीं बटालियन एसएसबी कैंप में देखने को मिला. जदयू नेत्री नेहा नेसार सैफी ने यहां पहुंचकर जवानों की कलाई पर राखी बांधी और मिठाई खिलाकर उनके स्वस्थ, सुरक्षित और दीर्घायु जीवन की कामना की. रक्षाबंधन की सुबह नेहा नेसार सैफी ने पारंपरिक थाली सजाई, जिसमें रोली, अक्षत, दीपक और मिठाई रखी गई थी. जवानों को राखी बांधते समय उन्होंने कहा “आप सभी हमारी सीमा की रक्षा करते हैं, इसलिए हम अपने घरों में सुरक्षित हैं. मौके पर एसएसबी कैंप के मुकेश कुमार विश्वकर्मा, सचिन कुमार सिंह, अख्तर अली, मुख्य आरक्षी बाघा दता डेका सहित कई जवान और स्थानीय लोग मौजूद थे. समारोह के अंत में नेहा ने सभी को मिठाई बांटी और उनकी सेवा के लिए आभार प्रकट किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

