12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettaih : लाचारी से तंग आकर राज मिस्त्री ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर भेडिहरवा गांव में शनिवार की रात्रि लाचारी से आज़िज़ होकर एक पैंतीस वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.

नौतन . थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर भेडिहरवा गांव में शनिवार की रात्रि लाचारी से आज़िज़ होकर एक पैंतीस वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. युवक की पहचान भेड़िहरवा वार्ड नंबर दो निवासी राम योद्धा मुखिया के रूप में हुई है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेजा दिया.मृतक की पत्नी संगीता देवी ने बताया कि उनके पति राम योद्धा मुखिया बाहर दूसरे प्रदेश में राज मिस्त्री का काम करते थे. तीन माह पूर्व घर आये थे. इसी बीच उनका पैर टूट गया. तब से तंगी में गुजर बसर हो रहा था. शनिवार की रात्रि बच्चे सहित पति-पत्नी खाना खाकर सो गए. सुबह जब मृतक की पत्नी की आंखें खुली तो देखा कि उनके पति फांसी पर लटके हुए हैं. पति-पत्नी सहित तीन छोटे छोटे बच्चियों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है. ग्रामीण मृतक के परिवार को ढांढस बंधाने में लगे. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है.लेकिन परिजनों के द्वारा कोई लिखित आवेदन थाने पर नहीं दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel