नरकटियागंज . बुधवार की रात हुई मूसलाधार बारिश ने नगर के वार्ड संख्या 18 में अवस्थित रेलवे मध्य विद्यालय के पांच सौ से ऊपर बच्चों को आफत में डाल दिया है. बारिश से पूरा का पूरा स्कूल चारों तरफ से पानी से घिर गया है. पिछले साल नगर परिषद की ओर से जो राबिस गिरा कर रास्ता बनाया गया था, वो भी पानी में डूब गया है. गुरुवार को सैकड़ों बच्चे व स्कूल के शिक्षक अब पानी पार कर स्कूल तक पहुंचते नजर आए. 10/12 के छह कमरों में संचालित यह विद्यालय गुरुवार को टापू में तब्दील हो गया. यहां पढ़ने जाने वाले शिक्षक से लेकर छात्र तक घुटने भर पानी पार कर पढ़ने पढ़ाने को विवश हैं. बुधवार को मूसलाधार बारिश के बाद स्कूल में गुरुवार को पढ़ने जाने वाले बच्चे पानी देख हैरान रह गये. स्कूल में घुटने भर पानी पार कर जाने वाले आयुष कुमार, सिद्धार्थ कुमार, सवेया खातून, मोहित कुमार, कृष्णा कुमार, नव्या खातून, अलिया प्रवीण, सलोनी कुमारी आदि ने बताया कि वे पिछले तीन चार साल से बरसात के दिनों में ऐसे ही स्कूल में पढ़ने जाते हैं. ये कोई नयीं बात नहीं है. एक तो जर्जर भवन व ऊपर से चारो ओर फैला पानी इसी के बीच पढ़ना पड़ता है. स्कूल के एचएम राय राकेश कुमार ने बताया कि बुधवार को बारिश के कारण स्कूल चारों तरफ पानी से घिर गया है. छोटे छोटे बच्चों के पानी में डूबने का खतरा बना रहता है. हरेक साल बरसात में यही स्थिति होती है. पिछले साल सभापति की ओर से राबिस गिरवाकर रास्ता बनाया गया था . विभाग को पत्र लिखा जा रहा है ताकि बच्चों की परेशानी खत्म हो सके. वहीं पार्षद निरंजन मिश्र ने बताया कि इस संदर्भ में विभागीय अधिकारी व नगर परिषद को अवगत करा दिया गया है. समस्या के समाधान का आश्वासन मिला है. 2018 में रेलवे क्वार्टर में शिफ्ट हुआ विद्यालय वर्ष 2018 में स्कूल भवन जर्जर होने पर विभाग ने स्कूल को रेलवे क्वार्टर में संचालित कर दिया. इनमें कुल छह भवन हैं, जिसमें वर्तमान समय 536 बच्चे पढ़ते हैं. 2024 में यहां बच्चों की संख्या 668 थी. वर्तमान समय आठ शिक्षक-शिक्षिकाओं समेत रसोईया व टोला सेवक समेत 19 कर्मी पदस्थापित हैं. इनमें एचएम राय राकेश कुमार, जाहिद अख्तर, मणिभूषण कुमार, अनिरूद्ध कुमार, विशाल कुमार, कुंदन कुमार राव, जयनारायण प्रसाद, पुष्पा कुमारी आदि शामिल हैं. कोट… बुधवार को हुई मूसलाधार बारिश के बाद वार्ड संख्या 18 अवस्थित रेलवे मध्य विद्यालय में पानी भर गया है. पानी निकासी और रास्ता की व्यवस्था करायी जा रही है. बच्चों व शिक्षकों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसका हर संभव प्रयास किया जाएगा. रीना देवी सभापति
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

