13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोतिहारी से आज बेतिया पहुंचेंगे राहुल और तेजस्वी, कल निकलेगी वोटर अधिकार यात्रा

लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी एवं विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में निकली वोटर अधिकार यात्रा मोतिहारी के रास्ते आज गुरुवार की शाम में बेतिया पहुंचेगी.

बेतिया. लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी एवं विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में निकली वोटर अधिकार यात्रा मोतिहारी के रास्ते आज गुरुवार की शाम में बेतिया पहुंचेगी. यहां शहर के समीप कुड़ियाकोठी में विश्राम स्थल बनाया गया है. जहां नेतागण रात्रि विश्राम करेंगे. शुक्रवार की सुबह 8 बजे हरीवाटिका चौक स्थित बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ वोटर अधिकार यात्रा की शुरूआत होगी. इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. यात्रा के प्रभारी सह बाराबांकी उत्तरप्रदेश से कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया और राजद नेता सह एमलएलसी ई सौरभ ने बुधवार को विश्राम स्थल व यात्रा रूट पर तैयारियों का जायजा लिया. बता दें कि पूर्व में शहर में प्रवेश करने के दौरान एनएच किनारे स्थित दो आवासीय होटलों में राहुल व तेजस्वी के ठहरने की व्यवस्था की गयी थी, लेकिन मंगलवार को देर शाम में सुरक्षा कारणों से तय हुआ कि अब राहुल एवं तेजस्वी कुड़िया फार्म के मैदान में अपने तंबू में ठहरेंगे. इधर बुधवार सुबह से ही कार्यक्रम के प्रभारी बाराबंकी के सांसद तनुज पुनिया ने स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस, राजद के वरीय नेता एमएलसी सौरभ कुमार, पूर्व प्रत्याशी इरशाद हुसैन, पूर्व विधायक मदन मोहन तिवारी, सुधा मिश्रा समेत अन्य लोगों ने भी विश्राम स्थल का दौरा किया. इसके साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों में तिरहुत प्रमंडलीय आयुक्त राजकुमार, जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार समेत अन्य अधिकारियों ने भी पहुंचकर विश्राम स्थल का जायजा लिया और सुरक्षा मामलों का अवलोकन किया. इधर वोटर अधिकार यात्रा की सफलता को लेकर महागठबंधन के नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है. जगह जगह बैठक कर कार्यकर्ताओं को आवश्यक निर्देश दिये जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel