23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नगर जनसंवाद में सुनी जाएगी समस्याएं, होंगे समाधान : नगर आयुक्त

नागरिकों के लिए अनिवार्य समस्याओं का समाधान भी निकाय के बोर्ड में प्रस्ताव पारित कर किया जाएगा.

बेतिया. जिले के सभी नगर निकायों के वार्डों में अब तक हुई कार्यों तथा मौजूदा समस्याओं के बारे में नगर जन संवाद के माध्यम से जानकारी ली जाएगी और नागरिकों के लिए अनिवार्य समस्याओं का समाधान भी निकाय के बोर्ड में प्रस्ताव पारित कर किया जाएगा. यह जानकारी नगर आयुक्त विनोद कुमार सिंह ने दी.

उन्होंने बताया कि संवाद के जरिये नगर निकाय के नये वार्डों के में विभिन्न समस्याओं यथा सड़क, नाली, पुल पुलिया, आवास, पेयजल समेत विभिन्न तरह की समस्याओं पर चर्चा होगी. पूर्व में हुए कार्यों की भी जानकारी ली जाएगी और जहां-जहां समस्याएं हैं, उनकी जानकारी लेकर बोर्ड में पारित प्रस्ताव के माध्यम से उनका समाधान किया जाएगा.इसके लिए शीघ्र ही नगर जनसंवाद के लिए स्थल बार तिथि व समय निर्धारित की जाएगी.

जानकारी के अनुसार नगर निगम बेतिया, नगर परिषद नरकटियागंज और नगर परिषद बगहा के नव विस्तारित क्षेत्रों में नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता और विकास कार्यों के बेहतर क्रियान्वयन के लिए “नगर जन संवाद ” यानी मुहल्ला सभा का आयोजन किया जाएगा. नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से पत्र जारी कर निर्देश दिया गया है. इस जन संवाद कार्यक्रम के तहत तीनों निकाय क्षेत्रों के कुल 33 नव विस्तारित वार्डों में वार्ड वार और मुहल्लावार बैठकें होंगी. इन बैठकों में आमजन से उनकी समस्याएं और सुझाव लिए जाएंगे. इसके आधार पर योजनाएं बनाई जाएंगी और प्राथमिकता तय की जाएगी. नगर निगम बेतिया क्षेत्र में 22 अप्रैल से 5 जून तक 33 वार्डों में अलग-अलग तिथियों पर मुहल्ला सभाएं होंगी. नगर आयुक्त ने बताया कि नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देश के आलोक में संशोधित नगर जन संवाद कार्यक्रम जारी किया जाएगा. हर वार्ड में जिला स्तरीय पदाधिकारी और नगर निगम के नामित कर्मी मौजूद रहेंगे. बैठकें नगर निगम क्षेत्र के हजमा टोला, ताराबाग, बानुछापर, छावनी दलित बस्ती, शिव मंदिर मोहल्ला, आईटीआई, लालू नगर, गणन पट्टा, धर्मपुर, कोड़ा बेलदारी, साला टोला, सरस्वती नगर, बरवत लाघु, सनसरेया, रानी पकड़ी, पीपरा बाजार, दलित बस्ती, गोरी सारस, बधमरवा टोला, बेजनाथपुर, गिधीरा, पटवारी टोला जैसे स्थानों पर होंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel