21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सभी डीएसपी अपने क्षेत्र के पांच-पांच भूमि व शराब माफियाओं की तैयार करें कुंडली, सौंपे रिपोर्ट: डीआईजी

सरकार गठन के बाद चंपारण रेंज के डीआइजी हरकिशोर राय भी एक्शन में आ गये है.

बेतिया. सरकार गठन के बाद चंपारण रेंज के डीआइजी हरकिशोर राय भी एक्शन में आ गये है. उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को क्राइम कंट्रोल को लेकर सख्ती बरतने का निर्देश दिया है. शनिवार को कार्यालय प्रकोष्ठ में डीआईजी ने चंपारण रेंज के विभिन्न अनुमंडलों के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान डीआईजी ने स्पष्ट शब्दों में सभी एसडीपीओ को माफिया तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए सख्ती बरतने का निर्देश दिया है. उन्होंने सभी एसडीपीओ को अपने अपने अनुमंडल के पांच पांच शराब माफिया, भूमि माफिया को चिन्हित करते हुए इसकी सूची देने का निर्देश दिया है. साथ हीं साथ जेल से छुटकर जमानत पर आये शराब माफियाओं एवं भूमि माफियाओं के गतिविधियों पर भी नजर रखने का निर्देश दिया है. डीआइजी ने बीएनएस की धारा 307 के तहत विभिन्न कांडो में सत्य पाये गये आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश देते हुए लंबित कांडों का अभियान चलाकर शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया. वहीं पर्यवेक्षण के लिए लंबित कांडों में शीघ्र पर्यवेक्षण कर लम्बितता समाप्त करने, थाना पर बैठ कर लंबित कांडों का प्रतिदिन समीक्षा कर लंबित कार्रवाई पूर्ण कराते हुए कांडों का निष्पादन कराने, गंभीर शीर्ष हत्या, लूट, डकैती, रंगदारी के कांडों में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार अभियान चलाने, 109बीएनएस के कांडों में सत्य पाए गए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाने, प्रत्येक अनुमंडल में पांच भू-माफिया को चिन्हित करते हुए इनके विरूद्ध लंबित कांडो की निष्पादन कराने, ट्रायल में तेजी लाने तथा संपत्ति का आकलन कर 107 बीएनएसएस एवं पीएमएलए के तहत संपत्ति जब्ती का प्रस्ताव भेजने, प्रत्येक अनुमंडल में पांच शराब माफिया को चिन्हित करते हुए इनके विरूद्ध लंबित कांडों की निष्पादन कराने तथा संपत्ति का आकलन कर 107 बीएनएस के अन्तर्गत कार्रवाई पूर्ण कराने, पुलिस गश्ती को चुस्त दुरूस्त बनाने तथा अधिनस्थों पर निरंतर निगरानी रखने और आम नागरिकों से सद्व्यवहार करने हेतु तथा अपराधियों के विरूद्ध सख्ती करने हेतु कर्त्तव्य पर प्रशिक्षित करते रहने का निर्देश दिया. बैठक में मोतिहारी, बेतिया एवं बगहा पुलिस जिला के विभिन्न अनुमंडलों के एसडीपीओ के अलावे यातायात डीएसपी भी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel