वाल्मीकिनगर. राज्य के मुखिया नीतीश कुमार के संभावित आगमन को लेकर पूर्व तैयारी के मद्देनजर तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. सभी पुल पुलियों का रंग रोगन के अलावा 0 आरडी गंडक बराज से लेकर 6 आरडी पुल तक सड़क किनारे झाड़ियां की सफाई युद्ध स्तर पर की जा रही है. 6 आरडी पुल के नजदीक शिलान्यास स्थल और उसके आस पास की स्थल की साफ सफाई की जा रही है. 6 आरडी से बीसहा गांव जाने वाली सड़क का कालीकरण मोड़ तक किया जा रहा है. दोन कैनाल के कार्यपालक अभियंता महेंद्र चौधरी के नेतृत्व में दोन और तिरहुत नहर मार्ग के किनारे उगी जंगल झाड़ियां की सफाई की जा रही है. इसी क्रम में शनिवार को एसडीपीओ बगहा कुमार देवेंद्र ने अधिकारियों के साथ शिलान्यास स्थल का जायजा लिया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया. विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता के दिशा निर्देश पर विद्युत कर्मी हातिम अंसारी और टीम द्वारा मुख्य तिरहुत नहर के किनारे जर्जर बिजली के पोल को युद्ध स्तर पर बदलने की प्रक्रिया जारी है. इसके अलावा दो नहर के 0 आरडी से टीएमसी के 67 आरडी तक साफ सफाई, गटन का रंग रोगन और पुल पुलियों की रंग रोगन किया जा रहा है. दोन नहर पर पार्किंग हेतु मिट्टी भराई कर लेवल किया जा रहा है. मौके पर डीसीपी ट्रैफिक, साइबर विशाल आनंद, मेजर संजय कुमार सिंह, थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमर, डब्ल्यूआरडी के कनीय अभियंता विनीत कुमार, तिरहुत नहर के कनीय अभियंता वीरोध्वज कुमार सरकार के अलावा अधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

