20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettiah : रामनगर में दुर्गा पूजा की तैयारी जोर-शोर से शुरू,नगर समेत ग्रामीण क्षेत्र के पूजा स्थान पर मूर्ति व पंडाल बनाने में जुटे है कारीगर

शारदीय नवरात्र को लेकर नगर व ग्रामीण क्षेत्र में दुर्गा पूजा की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं.

रामनगर. शारदीय नवरात्र को लेकर नगर व ग्रामीण क्षेत्र में दुर्गा पूजा की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. सभी पूजा समिति के सदस्य तन-मन-धन से जुटे हुए हैं. पूर्वजों द्वारा शुरू की गई इस परंपरा को आज भी नगर के प्रबुद्धजन व युवा वर्ग बड़े उत्साह के साथ आगे बढ़ा रहे है. दुर्गा पूजा न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक पर्व है, बल्कि शक्ति व विजय का प्रतीक भी माना जाता है. नगर व गांवों में जगह-जगह भव्य पंडालों का निर्माण कार्य तेजी से जारी है. मूर्तिकार देवी मां की आकर्षक प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हैं, वहीं मजदूर कारीगर पंडालों को भव्य बनाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. संस्कृत उच्च विद्यालय, रैली बाजार, शायरी माता मंदिर, बेलागोला हरी नगर, हरिनगर रेलवे स्टेशन, बैकुंठवा माई स्थान, राज फील्ड, दुर्गा नगर और सबुनी माई स्थान पर पूजा समिति के पदाधिकारी व सदस्य सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. छह दिनों तक चलने वाले इस पर्व की शुरुआत षष्ठी से होगी और विजयादशमी के साथ इसका समापन होगा. इन दिनों में महासप्तमी, महा अष्टमी और महानवमी विशेष महत्व रखते हैं. पूजा के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी परंपरा रही है. एक दशक पूर्व तक नगर के विभिन्न स्थानों पर सप्तमी, अष्टमी व नवमी की रातों में नाटक, आर्केस्ट्रा और भक्ति जागरण का आयोजन होता था, जिनमें मुजफ्फरपुर, बंगाल और अन्य जगहों से आए कलाकार अपनी प्रस्तुति देते थे.स्थानीय लोगों का कहना है कि इस वर्ष चुनाव आचार संहिता लागू नहीं होगी तो एक-दो स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होने की संभावना है. श्रद्धालु और कलाकार दोनों ही इस उत्सव के इंतजार में हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel