बेतिया. जिले के नौ विधानसभा क्षेत्रों में कल यानि मंगलवार को वोटिंग की तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिले में चुनाव प्रचार की समाप्ति के बाद प्रेस को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि रविवार को मतदानकर्मियों का योगदान हो गया. मतदानकर्मियों को उनके दायित्व एवं कर्तव्यों के संबंध में पूरी जानकारी प्रशिक्षण के दौरान हीं दे दी गयी है. उन्होंने बताया कि जिले के सभी 3156 मतदान केंद्रों पर लाईव टेलीकॉस्ट की व्यवस्था की गयी है. वहीं 208 मतदान केंद्रों पर माइक्रो आब्जर्बर लगाये गये हैं. सभी मतदान केंद्रों को 298 सेक्टर में विभाजित किया गया है. जबकि प्रत्येक पांच सेक्टर पर एक जोनल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक सुपर जोनल दंडाधिकारी की व्यवस्था की गयी है. जिलाधिकारी ने बताया कि इस बार सभी पीठासीन पदाधिकारियों के मोबाईल में इसीआई के दिशा निर्देश के आलोक में एप्लीकेशन एप डाउनलोड कर दिया गया है. कल रवानगी के पूर्व उनका लॉगिन कर दिया जायेगा. उसी एप्लीकेशन एप के माध्यम से पीठासीन पदाधिकारी प्रत्येक दो घंटे पर मतदान की संख्या की जानकारी अपलोड करेंगे. इसके साथ हीं प्रत्येक मतदान केंद्रों पर दो दो स्वयंसेवक लगाये गये है. इनमें एक का काम मोबाईल जमा करना होगा. जबकि दूसरे का काम पर्दानशीं महिलाओं की पहचान करना होगा. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसी भी व्यक्ति एक मात्र पीठासीन पदाधिकारी को छोड़कर किसी को भी मतदान कंपाटमेंट में मोबाईल ले जाने की अनुमति नहीं है. सभी कर्मियों एवं दंडाधिकारियों को एसओपी से अवगत करा दिया गया है. —————— 19 बूथों के लिए नाव की व्यवस्था जिलाधिकारी श्री कुमार ने बताया कि दियारा क्षेत्र में मतदान कर्मियों एवं मतदाताओं को ले जाने ले आने के लिए 19 बूथों के लिए नाव की व्यवस्था की गयी है. उन्होंने बताया कि शनिवार से हीं भारत नेपाल सीमा को सील कर दिया गया है. वहीं प्रचार समाप्ति के बाद अंतराज्यीय सीमा को सील कर दिया गया है. ——– बाहरी क्षेत्र के लोगों को जिला छोड़ने का निर्देश प्रेस कांफ्रेंक में मौजूद एसएसपी डॉ शौर्य सुमन ने बताया कि चुनाव प्रचार एवं कैम्पेनिंग के जिले में पहुंचे बाहरी क्षेत्र के लोगों को तत्काल प्रभाव से जिला छोड़ने का निर्देश दिया गया है. वहीं शहर के विभिन्न होटलो सराय एवं अन्य जगहों पर निगरानी रखी जा रही है. —— 5552 लोगों ने डाल रखा है वोट जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री कुमार ने बताया कि जिले में अभी तक पोस्टल बैलेट के माध्यम से 5552 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर दिया है. जिसमें मतपत्र के माध्यम से 5345 लोगों ने मतदान किया है. जबकि 207 वरिष्ठ एवं दिव्यांग लोगो ने प्रपत्र 12 डी के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. —————– जिले के 45 बूथ महिला बूथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि जिले के 45 बुथों को महिला मैनेजमेंट बूथ के रुप में चिन्हित किया गया है. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पांच पांच बूथों पर केवल महिलाओं की प्रतिनियुक्ति की गयी है. वहीं प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक एक बूथ पर केवल युवा की प्रतिनियुक्ति एक एक बूथ पर केवल दिव्यांग कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. वहीं प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक एक बूथ को मॉडल बूथ के रुप में घोषित किया गया है. ———————
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

