बेतिया. उत्तर बिहार के युवा मतदाताओं तक नया ईपिक (मतदाता पहचान पत्र) शीघ्र और सुरक्षित रूप से पहुंचाने के लिए डाक विभाग ने व्यापक तैयारी शुरू कर दी है. पश्चिम चंपारण सहित उत्तर बिहार के आठ जिलों छपरा, सिवान, दरभंगा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण और पश्चिम चंपारण के लगभग 17 लाख नए मतदाताओं को नया पहचान पत्र उनके घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी डाक विभाग के उत्तरी सर्किल प्रशासन को दी गई है. शुक्रवार को आयोजित एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में उत्तरी क्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल (पीएमजी) पवन कुमार सिंह ने इस कार्य को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए सभी संबंधित डाक अधीक्षकों और वरीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. बैठक में बेतिया सहित आठों जिलों के डाक अधीक्षक और वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए. पीएमजी श्री सिंह ने स्पष्ट रूप से कहा कि प्रत्येक डाकघर को सेम डे डिलीवरी यानी उसी दिन वितरण की जिम्मेदारी के साथ काम करना होगा ताकि मतदाताओं तक ईपिक कार्ड समय पर पहुंच सके. बैठक में उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग से जारी पोस्टल बैलेट को पूर्णतया गोपनीय, सुरक्षित और त्वरित ढंग से जिला निर्वाचन अधिकारी तक पहुंचाने के लिए फुलप्रूफ तैयारी की जाए. उन्होंने कहा कि पोस्टल बैलेट का वितरण और वापसी दोनों प्रक्रियाएं निर्वाचन की संवेदनशीलता को ध्यान में रखकर उच्च सुरक्षा मानकों के तहत पूरी की जानी चाहिए. बैठक में पश्चिम चंपारण डाक प्रभाग की ओर से सहायक डाक अधीक्षक अवधेश प्रसाद और प्रधान डाकघर बेतिया के डाकपाल मुन्ना प्रसाद ने प्रतिनिधित्व किया. बैठक के बाद मुन्ना प्रसाद ने बताया कि उत्तरी सर्किल के पीएमजी की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में मिले सभी निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा. इसके लिए क्षेत्राधीन सभी लेखा और शाखा डाकपालों को तैयार रहने का निर्देश दिया गया है. ——— कोट… उत्तरी सर्किल के पीएमजी की अध्यक्षता में सम्पन्न पीएमजी की बैठक में मिले उपरोक्त एक एक आदेश/निर्देश का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा. इसके लिए तैयार रहने को लेकर क्षेत्राधीन सभी लेखा और शाखा डाकपालों को निर्देशित किया जा रहा है. मुन्ना प्रसाद, डाकपाल प्रधान डाकघर, बेतिया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

