10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुख्य डाकघर रामनगर में खुलेगा बिहार का 38 वां डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र

वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत मुख्य डाकघर रामनगर में डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन शीघ्र होने जा रहा है.

बगहा. वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत मुख्य डाकघर रामनगर में डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन शीघ्र होने जा रहा है. विदेश मंत्रालय की पहल पर यह बिहार का 38 वां डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र होगा, जिससे क्षेत्र के लोगों को पासपोर्ट संबंधी सेवाएं स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध हो सकेगी. वही क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी स्वधा रिजवी ने इस संबंध में सांसद सुनील कुमार को पत्र लिखकर उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 में बिहार में चार लाख से अधिक पासपोर्ट आवेदन प्राप्त हुए थे और भविष्य में यह संख्या और बढ़ने की संभावना है. इसी को ध्यान में रखते हुए राज्य के सभी 37 लोकसभा क्षेत्रों में डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र स्थापित किए गए हैं. उन्होंने पत्र के माध्यम से अनुरोध किया गया है कि सांसद 15 से 28 फरवरी 2026 के बीच अपनी सुविधानुसार तीन संभावित तिथियां उपलब्ध कराएं, जिनमें दो तिथियां शनिवार या रविवार की हो, ताकि विदेश मंत्रालय, नई दिल्ली से समन्वय स्थापित कर उद्घाटन की तिथि तय की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel