बेतिया. बिहार राज्य के प्रत्येक ग्राम पंचायत तथा नगर पंचायत में खेल की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खेल विभाग तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना द्वारा सभी ग्राम पंचायतों और नगर पंचायत में एक खेल क्लब का गठन किए जाने की योजना संचालित की जा रही है. इसके लिए निबंधन ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से जनवरी 2025 में किया गया था. जिला खेल पदाधिकारी विजय कुमार पंडित ने बताया कि पश्चिम चंपारण जिले में अध्यक्ष पद के लिए 232 ग्राम पंचायत से, सचिव पद के लिए 69 ग्राम पंचायत से व कोषाध्यक्ष पद के लिए 19 ग्राम पंचायत से ही आवेदन प्राप्त किए गए थे. उसी के परिप्रेक्ष्य में विभाग द्वारा अप्राप्त नगर और ग्राम पंचायत में खेल क्लब के निबंधन के लिए पुनः 12 सितंबर 2025 तक आवेदन उपलब्ध वेबसाइट लिंक http//club.biharsports.org/ऑनलाइन पोर्टल पर खेल क्लब तथा व्यक्तिगत रूप से दोनों तरीके से निबंधन कर आवेदन समर्पित किया जा सकता है. आगे उन्होंने बताया कि पंचायत खेल क्लब के लिए कुछ महत्वपूर्ण बिंदु निम्नलिखित है कि वह व्यक्ति उस पंचायत का होना चाहिए. क्लब के सदस्य की आयु 14 वर्ष से 45 वर्ष के बीच, महिला -पुरुष दोनों की भागीदारी, शारीरिक शिक्षा शिक्षक ,राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी,प्रशिक्षक, शिक्षक भी सदस्य हो सकते हैं. खेल क्लब की भूमिका जिले में स्थापित खेलो व वर्तमान में उभरते हुए खेलों के खिलाड़ियों को उत्साहित व प्रोत्साहित करना तथा ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी हुई प्रतिभा को उभारना एवं निकालना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

