बेतिया. विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के अंतर्गत आज तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त सह रोल प्रेक्षक राजकुमार की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक जिला मुख्यालय में संपन्न हुई. बैठक में डीएम धर्मेन्द्र कुमार, अन्य वरीय पदाधिकारीगण तथा विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे. बैठक के आरंभ में आयुक्त श्री राजकुमार ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी से विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट प्राप्त की और विभिन्न बिंदुओं की गहन समीक्षा की. उन्होंने अब तक किए गए कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता एवं शुद्धता सुनिश्चित करना निर्वाचन आयोग की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस दिशा में जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयास सराहनीय हैं. उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों एवं हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों की जानकारी दी. उन्होंने स्पष्ट किया कि ये सभी निर्देश मतदाता सूची की प्रामाणिकता, निष्पक्षता एवं समावेशिता को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से दिए गए हैं. आयुक्त ने विशेष रूप से राजनीतिक दलों से आग्रह किया कि वें प्रत्येक मतदान केंद्र पर अपने बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति अनिवार्य रूप से करें. इससे न केवल मतदाता सूची के कार्यों की निगरानी में सहूलियत होगी बल्कि निर्वाचन कार्यों की पारदर्शिता एवं विश्वसनीयता भी और सुदृढ़ होगी. उन्होंने यह भी कहा कि एक अगस्त 2025 को प्रकाशित प्रारंभिक निर्वाचक नामावली में यदि किसी गलत प्रविष्टि जैसे अनुचित विलोपन या गलत जोड़ की जानकारी मिलती है तो राजनीतिक दल एवं आम नागरिक समय पर दावा एवं आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि इसके लिए निर्धारित अवधि के भीतर फार्म-6, 7 और 8 के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है. बैठक से पूर्व आयुक्त ने बेतिया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बूथ लेवल अधिकारियों से संवाद किया तथा उनसे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यों की प्रगति, मतदाता सूची के अद्यतन की स्थिति और घर-घर सत्यापन अभियान की जानकारी प्राप्त की. निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदाता सूची की शुद्धता एवं अपूर्ण प्रविष्टियों के संशोधन पर विशेष बल देने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

