बगहा. बगहा नगर थाना की पुलिस ने मानव सेवा के नाते आज एक मिसाल पेश कर कंप्यूटर क्लास करने जा रही एक छात्रा सड़क के सर्विस लेन में बेहोश हो गयी. सूचना मिलते ही बगहा थाना की पुलिस इलाज के लिए उसे अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. प्राप्त समाचार के अनुसार नगर के रामधाम मोहल्ला में कंप्यूटर की क्लास करने जा रही दीनदयाल नगर निवासी लाल बिहारी बीन की बेटी मनीषा कुमारी नगर थाना के सामने एनएच 727 के सर्विस लेन में बेहोश होकर गिर पड़ी. स्थानीय लोगों की जब इस पर नजर पड़ी तो तत्काल इसकी सूचना नगर थाना को दी. नगर थाना द्वारा तुरंत इलाज के लिए उसे अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज जारी है. चिकित्सक डॉ. तारिक नदीम ने बताया कि लड़की का इलाज जारी है. हालांकि वह ठीक है. फिर भी उसके पिता को बाहर के किसी बड़े हॉस्पिटल में उसे दिखाने को सलाह दी गयी है. छात्रा के पिता लालबिहारी बीन ने बगहा थाना के पुलिस तथा पुलिस वाहन के चालक को मुस्तैदी के लिए धन्यवाद दिया है और कहा कि सही मायने में पुलिस अब आम जनता की रक्षक है, जो आज देखने को मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

